GIRIDIH: ठंड में सन्नाटे का फायदा उठा रहे चोर, शटर काट उड़ा डाले 10 लाख से अधिक के जेवर
जिले में हो रही चोरी की घटनाएं आम होती जा रही हैं. बीती रात चोरों ने ज्वेलरी दुकान से शटर काटकर नगदी समेत 10 लाख से अधिक के जेवर लेकर फरार हो गए. वहीं पुलिस उनके खिलाफ सुराग तलाशने में जुड़ी हुई है.

JHARKHAND (GIRIDIH): जिले में बढ़ते अपराधियों के हौसले इतने प्रबल हो चुके हैं कि दुकानों के शटर काटकर लाखों कि उन्हें चोरी करने में भी कामयाबी मिल जा रही है. ऐसे में पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बीते देर रात अपराधियों ने जिले के सरिया थाना इलाके के चिचाकी के मार्केट कंप्लेंक्स में अपराधियों ने रानी जेवर्ल्स का पूरा शतर ही काट डाला.
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वेलरी दुकान से चोरों ने जेवर और कैश सहित करीब दस लाख की डकैती को अंजाम दिया है. आए दिन ऐसी खबरें सुनने को मिल रही हैं. इसलिए प्रशासन पर सवाल उठना लाजमी है.
हालांकि खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोरों ने नगदी का कितना नुकसान पहुंचाया है. वही सुबह जानकारी मिलते ही सरिया थाना प्रभारी और एसडीपीओ धंनंजय राम घटना की जांच करने मौके पर पहुंचे. रानी ज्वेलरी दुकान के संचालक रंजीत स्वर्णकार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.
इतना ही नहीं, इस दौरान सरिया पुलिस खुद दुकानदार को लेकर सुराग तलाशने खातिर कई स्थानों पर गई. फिल्हाल पुलिस के हाथों कोई सुराग नहीं लग सका है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / अशोक यादव









