बिहार के जमुई में गेहूं पटवन को लेकर जमकर हुई गोलीबारी, वीडियो वायरल
बिहार के जमुई में हुई ग्रामिणों के बीच गोलिबारी की घटना सोशल मीडिया में वायरल है. दरअसल गेंहू पटवन को लेकर गांव के ही दो पक्ष आपस में भिड़ पड़े. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

BIHAR (JAMUI): जमुई के सदर थाना क्षेत्र के डुंडो नर्वदा गांव से गोलीबारी की सूचना सामने आ रही है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. बताया जा रहा है की सरकारी पोखर से गेहूं पटवन को लेकर गांव के ही दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है.
मामले को लेकर सदर SDPO सतीश सुमन ने बताया कि सोमवार शाम ग्रामीणों द्वारा गोलीबारी की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि अभी तक इस घटना को लेकर किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है. लेकिन पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास पूछताछ की गई है और घटना से सम्बंधित साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.
घटना को लेकर जमुई पुलिस गंभीर है और उनका आश्वासन है कि जल्द ही मामले में आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार घटना कल शाम की है जहां दो गुटों के बीच गेहूं पटवन को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद एक पक्ष द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. अब देखना लाजमी होगा की मामले में जमुई पुलिस क्या कारवाई करती है और जो भी लोग इस घटना में शामिल हैं उनको कब तक पकड़ पाती है.
रिपोर्ट: विश्वजीत सिंह विक्की









