GIRIDIH: अधिवक्ता संघ चुनाव परिणाम.. प्रकाश सहाय बने लगातार तीसरी बार अध्यक्ष, जश्न का माहौल
गिरिडीह बार एसोसिएशन चुनाव में प्रकाश सहाय पुनः अध्यक्ष और चुन्नूकांत चौथी बार महासचिव चुने गए. विभिन्न पदों पर विजेताओं की घोषणा के साथ जीत का जश्न मनाया गया। कुल 824 में से 739 वोट पड़े. विजयी उम्मीदवार व समर्थकों में जश्न का माहौल है.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम शनिवार देर शाम आया. जिसमें बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष प्रकाश सहाय एक बार फिर सत्र 2025 से लेकर 2027 तक के लिए निर्वाचित हुए. वही एसोसिएशन के महासचिव चुन्नूकान्त चौथी बार निर्वाचित हुए.

प्रकाश सहाय को जहां 497 वोट मिला, वही सुखदेव भास्कर को महज 222 और मोहम्मद साहनवाज को सिर्फ 17 वोट मिले. जबकि महासचिव के उम्मीदवार चुन्नूकांत को 351 तो अजय सिन्हा मंटू को 121, दशरथ प्रसाद को 247 वोट मिले. वही उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवर विशाल आंनद को 390 तो बालगोविंद साहू को 329 मतों की प्राप्ति हुई.
इसी तरह जॉइंट सचिव (प्रशासनिक) पद के उम्मीदवर शिवेंद्र सिन्हा को सबसे अधिक 269 तो मनोज यादव को 267 मत प्राप्त हुए. जॉइंट सचिव (लाइब्रेरी) पद के उम्मीदवार सुबोनील शामनता को 269 तो ज्योतिष सिन्हा को 186, शिव कुमार गुप्ता को 226 वोट हासिल हुआ.

वही कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अमित सिन्हा को सबसे अधिक 378, तुलसी महतो को 254 और मीरा कुमारी को सिर्फ 90 वोट हासिल हुआ. जबकि सह कोषाध्यक्ष के पद के उम्मीदवार दिनेश राणा को 387, चंदन सिन्हा को 314 और धीरज सिन्हा को सिर्फ 33 वोट मिले.
हालांकि जॉइंट सचिव पद प्रशासनिक की मतगणना पर एक उम्मीदवार मनोज यादव की चुनौती के बाद पुनर्मतगणना भी की जा रही है. इधर जारी परिणाम के बाद विजयी उम्मीदवार व समर्थकों में जश्न का माहौल है. उनके द्वारा विजय जुलुस निकाला जा रहा है और आतिशबाजियां की जा रही हैं.
बता दें कि कुल 824 में से 739 मतदाताओं ने उक्त अधिवक्ता संघ चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









