Ranchi क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी! JSCA को मिल सकती है IPL की मेजबानी
कुछ कारणों की वजह से ही सही लेकिन रांची में आईपीएल-2026 के कुछ मैचों की मेजबानी का अवसर मिल सकता है. वहीं RCB और RR के होम ग्राउंड में मैच नहीं होने के कारण रांची को विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.

IPL-2026: रांची के क्रिकेट प्रेमियों के लिए 2026 का आईपीएल बेहद खुशी का मौका हो सकता है. वजह यह है कि इस बार के आईपीएल की मेजबानी रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम को भी मिलने की बात सामने आ रही है. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार 26 से 31 मार्च तक होने वाले IPL के कुछ मैचों की मेजबानी का मौका रांची को मिल सकता है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.
राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के क्रमशः जयपुर और बेंगलुरु में घरेलू मैचों पर सस्पेंस के बीच, पुणे, रायपुर और नवी मुंबई को संभावित सूची में शामिल किया गया है, जबकि तमिलनाडु में राज्य विधानसभा चुनावों के कारण, चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ घरेलू मैच रांची और तिरुवनंतपुरम में होने की उम्मीद है.
बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार, बीसीसीआई आईपीएल 2026 के कार्यक्रम पर काम कर रहा है, लेकिन भारत के चुनाव आयोग द्वारा तमिलनाडु, असम और पश्चिम बंगाल के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के बाद तारीखों की पुष्टि की जाएगी.
रांची बन सकती है विकल्प
सूत्रों के अनुसार रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रायल्स के होम ग्राउंड पर मैच न होने की आशंका के चलते रांची को एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. पिछली बार रायल चैलेंजर्स की खिताबी जीत के बाद हुई भगदड़ के कारण गवर्निंग काउंसिल चाहती है कि कर्नाटक क्रिकेट संघ इस संबंध में राज्य सरकार से बात कर अपनी स्थिति 27 जनवरी तक स्पष्ट कर दे. वहीं, राजस्थान में भी आपसी विवाद को देखते हुए इसे जल्द सुलझाने के लिए कहा गया है. यदि यह मुद्दा समय पर हल नहीं होता है तो दोनों स्थानों के मैच अन्य शहरों में आयोजित किए जा सकते हैं.
Shortlist किए गए शहरों में है Ranchi का भी नाम
इसके लिए गवर्निंग काउंसिल ने कुछ शहरों को शार्टलिस्ट किया है, जिनमें रांची भी शामिल है. यदि इस बार झारखंड राज्य क्रिकेट संघ को आइपीएल की मेजबानी मिलती है, तो यह लगभग 11 वर्षों के बाद रांची में आइपीएल का मैच होगा.
उल्लेखनीय है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने 2013 और 2014 में रांची को अपना होम ग्राउंड बनाया था. इस स्टेडियम में पहला आइपीएल मैच 12 मई 2013 को कोलकाता नाइट राइडर्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था. वहीं 2015 में आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ था. जयपुर और बेंगलुरु में आइपीएल मैच आयोजित न कराने पर रांची को प्रस्तावित आयोजन स्थल के रूप में रखा गया है.









