झारखंड में एक बार फिर कंपकंपा सकती है सर्दी, तापमान में आएगी 2-3 डिग्री की गिरावट !
मौसम के बदलने के कारण कुछ दिनों से मिल रही ठंड से राहत एक बार फिर कंपकंपी में बदलने वाली है. अगले कुछ दिनों में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट गर्ज किए जाने का अनुमान IMD द्वारा लगाया गया है. साथ ही बच्चों व बुजुर्गों पर खास ध्यान देने की सलाह भी दी गई है.

Jharkhand Weather Update: बीते कुछ दिनों में हुई तापमान में वृद्धि के कारण जहां लोगों को ठंड से थोड़ी राहत महसूस हो रही थी, वहीं IMD द्वारा जारी ताजा अलर्ट के अनुसार तापमान में फिर से कमी देखी जा सकती है. अगले कुछ दिनों में बताया जा रहा है कि पूरे राज्य भर के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि यह भी बताया गया कि इस गिरावट के चंद दिनों बाद ही फिर से तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है.
तापमान में वृद्धि से जहां राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में कंपकंपाती ठंड से राहत मिली है तो वहीं कांके और मैक्लुस्कीगंज में रात के समय कंपकंपी वाली ठंड का असर बरकरार है.

शहरी क्षेत्र में खिली धूप ने आमजनों को राहत दी है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया कि पूरे राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
इसके बाद अगले दो दिनों तक 22 और 23 जनवरी को तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इससे ठंड का असर बढ़ेगा. साथ ही 24 और 25 जनवरी को तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है और ठंड का असर कम होगा.
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना रहा. राज्य में कहीं कहीं पर हल्के और मध्यम दर्जे का कोहरा देखा गया.

सबसे अधिक अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस चाईबासा का जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस कांके का रिकार्ड किया गया.
वहीं, खूंटी का 8.6 डिग्री सेल्सियस जबकि राजधानी रांची का अधिकतम 27.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिलेगा. अगले दो दिनों तक ठंड तो इसके बाद ठंड का कम असर देखने को मिलेगा.
कांके में दिन सुहावना, रात में ठिठुरन बरकरार, तापमान में बढ़ा अंतर
कांके प्रखंड क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान कांके क्षेत्र में मौसम का मिजाज मिला-जुला रहा. दिन में हल्की गर्माहट महसूस की गई जबकि रात और सुबह के समय ठंड ने एक बार फिर लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया.

मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी को कांके में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान गिरकर 6.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
इस अवधि में वर्षा शून्य रही, जिससे वातावरण शुष्क बना रहा. हवा की गति मात्र 1.4 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई, जिस कारण ठंड का असर सुबह-शाम अधिक महसूस हुआ. दिन में तेज धूप निकलने से लोगों को राहत मिली लेकिन तापमान के बड़े अंतर के कारण स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में भी तापमान में इसी तरह उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. ऐसे में लोगों को सुबह-शाम गर्म कपड़ों का प्रयोग करने तथा बदलते मौसम से बचाव के उपाय अपनाने की आवश्यकता है.









