किसानों से लाखों की ठगी करने वाले दो 'नटवरलाल' को पुलिस ने दबोचा, पारा शिक्षक के पद पर है एक आरोपी
गिरिडीह पुलिस के हाथ लगे हैं दो नटवरलाल, जो किसानों को ठगी का शिकार बनाया करते थे. आरोप है कि अब तक सौ से अधिक किसानों से इन्होंने लाखों रुपये ठग लिए हैं. जिला पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता और किसानों के लिए बड़ी राहत की बात है.

Jharkhand (Giridih): गिरिडीह पुलिस ने दो अपराधियों को दबोचा है, जो लोगों से कृषि यंत्रों को दिलाने के लिए पैसे ऐंठकर फरार हो जाते थे. इनके खिलाफ आरोप है कि करीब सौ से अधिक किसानों से इन्होंने लाखों रुपये की ठगी की है. पुलिस द्वारा प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी गई.
पारा शिक्षक है मुख्य आरोपी
जानकारी देते हुए डीएसपी नीरज सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी - सुनील वर्मा और धर्मेंद्र वर्मा - जिले के डुमरी थाना क्षेत्र स्थित खुद्दीसर के निवासी हैं. मुख्य आरोपी सुनील वर्मा के बारे में बताया कि वह खुद एक पारा शिक्षक भी है, साथ ही इस अपराध का मास्टर माइंड भी. प्रेसवार्ता के दौरान थाना प्रभारी ज्ञान रंजन भी मौजूद थे.
पंचायत सचिवालय के सहारे किया करते थे ठगी
बताया गया कि ठगों द्वारा किसानों से ठगी करने का मुख्यत: इलाका शहरी क्षेत्र ही हुआ करता था. डीएसपी ने बताया कि किसानों से पैसे ऐंठने के लिए आरोपी अपने रिश्तेदारों का भी सहयोग लिया करते थे. जिनकी सहायता से वे उनके करीबी किसानों को ठगा करते थे. इसके लिए वे पंचायत सचिवालय और प्राथमिक विद्यालय के बोर्ड पर अंकित सदस्यों और अध्यक्ष के मोबाइल नंबर से सम्पर्क किया करते थे.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









