Prayagraj Aircraft Crash: तालाब में गिरा वायुसेना का ट्रेनी विमान, पैरासूट के सहारे पायलट ने बचाई जान
प्रयागराज स्थित केपी कॉलेज के पीछे अनियंत्रित होकर एक मिलिट्री टेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि विमान के तालाब में जा गिरने के कारण आग नहीं लग पाई. वही पायलट ने पैरासूट के सहारे छलांग लगा दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

Prayagraj Aircraft Crash: प्रयागराज में बुधवार दोपहर एक मिलिट्री ट्रेनी एयरक्राफ्ट अनाचक अनियंत्रित होकर केपी कॉलेज के पीछे तालाब में जा गिरा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त एक जोरदार आवाज सुनाई दी, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि इस हादसे में राहत की बात यह हुई कि पायलट सहित किसी को भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. एयरक्रॉफ्ट के लड़खड़ाते ही दोनों पायलट जेके पांडेय और प्रवीन अग्रवाल पैराशूट के सहारे नीचे तालाब में कूद गए. पायलट की सूझबूझ और स्थानीय लोगों की मदद से अधिक नुकसान होने से टाल लिया गया.

टल गया एक बड़ा हादसा
हादसे के वक्त मौके पर मौजूद सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने आसमान में विमान को अजीब तरह से लड़खड़ाते हुए देखा. अगले ही पल विमान से दो पैराशूट खुलते दिखाई दिए और दोनों पायलट विमान के गिरने से पहले ही हवा में तैरने लगे. जैसे ही विमान तालाब के बीचों-बीच जोरदार धमाके के साथ गिरा, आसपास मौजूद लोग उधर दौड़ पड़े. तालाब में पानी होने की वजह से विमान में आग नहीं लगी, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
पायलटों ने पैराशूट से छलांग लगाकर बचाई जान
वायु सेना का टू-सीटर माइक्रोलाइट एयरक्रॉफ्ट एम 116 अनियंत्रित होकर तालाब के बीचों-बीच गिरा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संगम की ओर से आ रहा यह विमान अचानक आसमान में लड़खड़ाने लगा. खतरे को भांपते हुए दोनों पायलट विमान के गिरने से ठीक पहले पैराशूट की मदद से बाहर निकल गए.

तकनीकी खराबी के कारण हुआ विमान दुर्घटनाग्रस्त
तालाब में विमान के गिरते ही जोरदार आवाज तो आई लेकिन पानी होने के कारण विमान में आग नहीं लगी. आसपास मौजूद स्थानीय युवाओं ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए तुरंत तालाब में छलांग लगा दी और पानी में गिरे दोनों पायलटों को सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया. मिली सूचना के अनुसार विमान दुर्घटना के पीछे का कारण तकनीकी खराबी बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही सेना और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पायलटों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. सेना की टीम एयरक्राफ्ट को बाहर निकालने और हादसे के तकनीकी कारणों की जांच में जुटी है.

संगम की ओर से लौट रहा था विमान
डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि सिविल लाइंस में केपी ग्राउंड के पीछे टू सीटर माइक्रोलाइट एयरक्रॉफ्ट गिरने की सूचना मिली थी. यह वायु सेना का एयरक्रॉफ्ट है जो संगम की ओर से लौट रहा था. दोनों पायलट जेके पांडेय और प्रवीन अग्रवाल सुरक्षित हैं. स्थानीय लोगों ने बचाव में अहम भूमिका निभाई है. मौके पर भारी फोर्स और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.









