बाबूलाल मरांडी के हस्तक्षेप के बाद सक्रिय हुई पुलिस, गिरफ्त में आया जमीन विवाद हत्याकांड का तीसरा आरोपी
बीते दिनों जमीन विवाद में गिरिडीह के एक युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसके फरार अपराधियों को दबोचने में पुलिस जुटी हुई है. हाल में बाबुलाल मरांडी ने भी मृतक के पिता से मुलाकात की थी, जिसके बाद पुलिस अधिक सक्रियता बरतने के प्रयास में है.

JHARKHAND (GIRIDIH): जमीन विवाद के दौरान सिरसाय गांव में हुए 28 साल के कमलेश सिंह हत्याकांड में शामिल तीसरे आरोपी बिनोद मोदी उर्फ बिनु अग्रवाल को पुलिस दबोचने में सफल रही. इसकी पुष्टि गिरिडीह के खोरिमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने की. उन्होंने बताया कि आरोपी बिनोद मोदी 17 दिसंबर की घटना के बाद भाग कर बंगाल चला गया था.

इसी बीच शनिवार की सुबह ज़ब धनवार थाना पुलिस को सूचना मिली कि बिनोद मोदी ट्रेन से वापस लौट रहा है, तो उसके ट्रेन से उतरते ही डोमायडीह से गिरफ्तार कर लिया गया.
जमीन विवाद में घर कर कमलेश सिंह की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में यह गिरफ्तारी है. इसे पहले इस हत्याकांड में माले नेता किशोरी अग्रवाल समेत अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि इस हत्याकांड में कमलेश सिंह की कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर हत्या कर दी थी. जिसमें किशोरी अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, रेखा देवी, शशिकांत अग्रवाल, निरंजन मोदी, संतोष मोदी, सीताराम मोदी, राहुल मोदी, विद्यालक्ष्मी देवी और पंकज अग्रवाल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मृतक के पिता मुंशी सिंह के आवेदन पर इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस द्वारा बताया गया है कि तीन अपराधियों - बिनोद मोदी, किशोरी अग्रवाल और शशिकांत अग्रवाल - की गिरफ्तारी कर ली गई है.
मामले में जब राजनीतिक हस्तक्षेप हुआ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने परिजनों से भेंट कर मामले की गंभीरता को उजागर किया, तब जाकर उक्त गिरफ्तारी की गई है. पुलिस बाकी अपराधियों को दबोचने में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









