एक साथ उठे दो जनाजे, भीषण सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत
सड़क हादसे में एक घर से दो लोगों के जनाजे उठे, ये बेहद दुखदायी क्षण होगा पूरे परिवार के लिए. गिरिडीह में हुए सड़क हादसे का शिकार हुए चाचा-भतीजा दोनों का जान चली गई. वहीं परिवार रो-रोकर बेदम हो चुका है.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह के बेंगाबाद–गिरिडीह राष्ट्रीय राजमार्ग पर दामोदरडीह के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की जान चली गई. हादसे में 19 वर्षीय इमरान अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल 21 वर्षीय शेखावत अंसारी ने रांची ले जाने के दौरान रामगढ़ के पास दम तोड़ दिया.
दोनों मृतक चितमाडीह पंचायत के महतोडीह गांव के निवासी थे. इमरान अंसारी रांची में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था, जबकि शेखावत अंसारी इंटरमीडिएट का छात्र था.
बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक ही बाइक से गिरिडीह की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर से बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इमरान अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि शेखावत अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल शेखावत को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई गिरिडीह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए. इधर दोनों शव एक साथ महतोडीह गांव पहुंचे तो परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो उठा. जुम्मे की नमाज के बाद गांव से दोनों का एक साथ जनाजा निकाला गया.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / दीपक पाठक









