जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में होगा महिला हॉकी लीग का आगाज, भारतीय शेरनियां बिखेरेंगी जलवा!
रांची के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में महिला हॉकी लीग का आगाज 28 दिसंबर से होने जा रहा है. जिसमें भारत सहित 6 अन्य देशों की भी आपस में भिड़ंत देखने को मिलेगी. कुल 13 मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम द्वारा प्रेसवार्ता के जरिए विभिन्न जानकारियां दी गई.

JHARKHAND (RANCHI): 28 दिसंबर से राजधानी रांची के मोराबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा हॉकी स्टेडियम में महिला हॉकी इंडिया लीग का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में चार टीम हिस्सा ले रही है . नवनीत कौर की कप्तानी वाली टीम SG दिल्ली पाइपर्स हीरो हॉकी इंडिया लीग के दूसरे सीजन में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है, जो रविवार से शुरू होने वाला है.

रांची रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले मैच के पूर्व प्रेसवार्ता कर नवनीत ने कहा कि पिछली बार टीम अपने प्लान के हिसाब से नहीं खेल पाई थी, लेकिन टीम का कॉम्बिनेशन अच्छा है और उम्मीद है कि इस बार प्लान ठीक से लागू होंगे.
उन्होंने कहा कि इस बार टीम में उदिता, कैटलिन जैसे नए खिलाड़ी भी शामिल हैं. उनका टीम के साथ जो अनुभव है, वह हमारे लिए अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि जूनियर लड़कियां जिन्होंने वर्ल्ड कप खेला है, वे भी टीम का हिस्सा हैं, इसलिए हमारे पास कुल मिलाकर एक अच्छा कॉम्बिनेशन है.
कैटलिन नॉब्स ने अपनी तरफ से कहा कि यह एक अलग सीज़न है और टीम बदल गई है. वह यहां आकर बहुत उत्साहित थीं और उन्हें मैदान के अंदर और बाहर जो सपोर्ट मिला है, उससे बहुत अच्छा लग रहा है.
उन्होंने कहा कि भारतीय लड़कियों ने उनका बहुत अच्छे से स्वागत किया गया है और वे एक साथ बहुत सारी एक्टिविटी कर रही हैं ताकि वे एक-दूसरे के साथ और अच्छे से घुल-मिल सकें.
उन्होंने कहा कि रांची में होने वाले खेलों में दर्शकों का बेहतरीन सपोर्ट मिलता है, जिससे अच्छे प्रदर्शन को दिशा मिलती है. भारत में खेलने के लिए सबसे अच्छी भीड़ होती है और पूरे स्टेडियम में एनर्जी बहुत ज़्यादा होती है.
वीमेंस एचआईएल में इस बार कुल 13 मैच खेले जाएंगे. लीग में भारत के साथ-साथ अर्जेंटीना, बेल्जियम, जर्मनी, इंग्लैंड, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. प्रत्येक टीम एक-दूसरे से दो बार मुकाबला करेगी. खास बात यह है कि वीमेंस एचआईएल में पहली बार रांची रॉयल्स की टीम मैदान में उतरेगी.
रिपोर्ट: तनय खंडेलवाल









