Instagram से शादी के बंधन तक, काजल-पूजा के Love Story की चर्चा जोरों पर
इंस्टाग्राम पर मुलाकात, प्यार की शुरुआत, शादी तक पहुंच गई बात. ये कहानी आपको सामान्य लग सकती थी, अगर प्रेम-प्रसंग के इस मामले में दोनों किरदार लड़का-लड़की होते. बिहार में हुई दो लड़कियों की इस शादी की चर्चा हर कोई कर रहा है.

BIHAR (SUPAUL): प्रेम कहानी में एक लड़का होता है एक लड़की होती है. लेकिन सुपौल के त्रिवेणीगंज की इस प्रेम कहानी में दोनों लड़कियां ही हैं. इंस्टाग्राम पर काजल और पूजा की चंद महीनों की दोस्ती इस तरह परवान चढ़ी कि दोनों ने इंस्टा मैरिज करने का फैसला कर लिया. आप देख सकते हैं गैस चूल्हे की अग्नि के इर्द गिर्द फेरे लिए गए और हो गई झटपट शादी.

शादी के समय लोगों की संख्या अधिक नहीं थी, इसलिए पूजा वेड्स काजल की कहानी किसी की नजर में नहीं आई. लेकिन जब इन्होंने अपनी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया तब इलाके में हलचल मच गई.
बिहार के परंपरागत समाज में सुपौल के त्रिवेणीगंज में एक मॉल में काम करने वाली दो लड़कियों के प्रेम संबंध को लेकर लोगों में नाराजगी नहीं कौतुहल ज्यादा है. गांव, घर मोहल्ले के लोग इस विवाहित जोड़े को देखने उमड़ आए. पूजा सिर्फ 21 की है और काजल तो अभी 18 की हुई ही है. इस कच्ची उम्र में बने भावनात्मक रिश्ते में सात जन्मों के लिए सात फेरे वाला एहसास हो ये जरूरी नहीं.
शादी की पवित्र वेदी की अग्नि की जगह गैस चूल्हे के इर्द-गिर्द लिए गए फेरे से भी इशारा मिलता है कि इंस्टाग्राम की दोस्ती से हुई इंस्टा शादी में रीति रिवाज, सामाजिक परंपरा और संस्कृति को सम्मान देने की जगह फौरन वायरल होने वाली रील बनाने और पोस्ट करने की हसरत हावी है. अभी ये जोड़ा कह रहा है हम साथ-साथ हैं. रील वाली फील से बाहर आए तो पूछ सकते हैं हम आपके हैं कौन?
रिपोर्ट - कुंदन कुमार, सुपौल









