BIHAR: ब्लाउज चोरी होना बन गया जी का जंजाल, महिला ने कर ली आत्महत्या
बेगूसराय से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. महज एक ब्लाउज का चोरी हो जाना किसी के मौत का कारण बन सकता है, ये विश्वास करने वाली बात अमूमन नहीं लगती कि एक कपड़े के गुम या चोरी हो जाने के कारण कोई अपनी जान तक दे सकता है. महिला के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

BIHAR (BEGUSARAI): बेगूसराय से एक बेहद दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज ब्लाउज चोरी होने की बात से आहत एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की आत्महत्या की खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी मच गई, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया.
यह पूरा मामला नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के बंदुआर गांव का है. मृत महिला की पहचान बंदुआर गांव निवासी अरुण तांती की पत्नी गुड़िया देवी के रूप में की गई है. मृतका के पति अरुण तांती ने बताया कि उनकी पत्नी ने आंगन में साड़ी और ब्लाउज सूखने के लिए रखा था. इसी दौरान अचानक ब्लाउज चोरी हो गया.
ब्लाउज चोरी होने की बात से गुड़िया देवी काफी नाराज और आवेश में आ गईं. परिजनों ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की और कहा कि नया ब्लाउज खरीद दिया जाएगा, लेकिन वह शांत नहीं हुईं. पति ने बताया कि जब वह काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे, उसी दौरान गुड़िया देवी घर में अकेली थीं.
करीब तीन घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि गुड़िया देवी ने घर के अंदर ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की खबर मिलते ही गांव में चर्चा का माहौल बन गया. मृत महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, मां की मौत के बाद तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है, जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं.
वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नीमा चांदपुरा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.









