AUS vs ENG Boxing Day Test 2025: इंग्लैंड ने चखा 15 सालों बाद जीत का स्वाद, ऑस्ट्रेलिया 3-1 से है आगे
2025 के एसेज सीरीज में इंग्लैंड ने पहले ही जीत ऑस्ट्रेलिया के दामन में डाल रखा है. लेकिन चौथे टेस्ट में मिली चार विकटों से जीत ऐतिहासिक है. क्योंकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराने का यह मौका उन्हें 15 वर्षों बाद मिल सका है.

AUS vs ENG Ashes 2025: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे एसेज 2025 के चौथे टेस्ट में पारी की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों द्वारा की गई. जो लंबी न चलकर 152 रन पर ही सिमट गई. इसके जवाब में इंग्लैंड के भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके, जिनके दस बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 110 रन ही बनाया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 42 रनों की बढ़त भी हो गई.

ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी के दौरान भी कुछ कमाल न दिखा सकी और 132 रन ही बटोर पायी. इसके बाद आखिर में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए महज 175 रनों का स्कॉर सामने रखा गया, जिसे आसानी से उन्होंने 6 विकेट खोकर जीत लिया.

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने अपने 15 वर्षों के सूखे को समाप्त किया है. हालांकि पांच मैचों के इस सीरीज में ये इंग्लैंड की पहली जीत है. लेकिन चौथे, बॉक्सिंग डे, टेस्ट की चर्चा इसलिए की जा रही है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड ने अंतिम बार कोई टेस्ट साल 2011 में जीता था.
इस जीत ने भले इंग्लैंड को 15 सालों बाद जीत का स्वाद चखाया, लेकिन इस हार ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया 3-1 से बढ़त बनाए हुए है.
Image Credit: ESPNCRICINFO









