GIRIDIH: मोदी बरनवाल समाज ने धूमधाम से मनायी महाराजा अहिरबन की जयंती, कहा "महाराजा अहिरबन हमारे युगपुरुष"
मोदी बरनवाल समाज में महाराजा अहिरबन की बहुत मान्यता है. समाज के आदर्श की तरह पूजे जाने वाले महाराजा अहिरबन की जयंती शुक्रवार को गिरिडीह में धूमधाम से मनाई. साथ ही इस दौरान कई कार्यक्रमों की भी पेशकश हुई.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह में मोदी बरनवाल समाज ने समाज के पुरोधा महाराजा अहिबरन की जयंती धूमधाम से मनायी. मोदी बरनवाल समाज द्वारा शहर में शोभा यात्रा भी निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं सहित युवाओं ने भी हिस्सा लिया.

इस दौरान जयंती समारोह में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लखन लाल, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष विनीता कुमारी, प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार, जिलाध्यक्ष देवआनद बरनवाल, सचिव अनिल कुमार, ब्राह्मदेव प्रसाद, मनोज मोदी, संदीप मोदी, सुरेश मोदी भी शामिल हुए. इनके अलावा कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर राजेश चंद्रा, रामकुमार आनंद, मनीष मोहन, अरविन्द कुमार, डॉक्टर श्रवण कुमार, डॉक्टर सुजाता दानी समेत कई गणमान्य शामिल हुए.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर हुई. जबकि जयंती समारोह में समाज के युवाओं और नन्हे बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. देशभक्ति गानों के साथ कई भजन पर बच्चियों ने शास्त्रीय नृत्य पेश किया.
मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि महाराज अहिबरन का इतिहास ही काफी प्राचीन और प्रेरणादायक है. ऐसे युगपुरुष के इतिहास से बरनवाल समाज मजबूती से जुड़ा हुआ है. ऐसे में हमें ये संकल्प लेने की जरूरत है कि आने वाली पीढ़ी को महाराजा अहिबरन के इतिहास से अवगत कराएं.
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









