सड़क पर उतरे एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, बिना हेलमेट वालों की लगा दी क्लास
बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के कारण हमें आए दिन मौत की खबरें सुनने को मिलती हैं. इसके बावजूद भी यदि लोग जागरूक न हों, हेलमेट के प्रयोग न करें तो प्रशासन को सख्त रुख अपनाना पड़ता है. इसी दिशा में गोड्डा एसडीपीओ ने प्रखर कदम उठाया है.

JHARKHAND (GODDA) : जिले में थम नहीं रही सड़क दुर्घटनाओं की रफ्तार, लेकिन अब पुलिस ने भी कमर कस ली है. महागामा अनुमंडल के एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने सड़क सुरक्षा को लेकर ऐसा अभियान छेड़ा कि बिना हेलमेट बाइक दौड़ाने वालों में हड़कंप मच गया.
लालमटीया, लीलातरी, घोरिचक, डोई पुल और मेहरमा के सिद्धू–कान्हू चौक पर एसडीपीओ खुद सड़क पर उतरे. बिना हेलमेट फर्राटा भर रहे बाइक सवारों को रोका गया, चालान काटा गया और वहीं सड़क सुरक्षा की क्लास भी लगी. सैकड़ों लोगों का चालान हुआ, तो कईयों को जिंदगी का सबक मिला.
एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने जब एक बाइक सवार को रोका तो सीधा सवाल दाग दिया पीछे छोटे बच्चे बैठे हैं, पत्नी बैठी है, फिर भी आपके सिर पर हेलमेट क्यों नहीं है! एक्सीडेंट हो गया तो बच्चे की सुरक्षा कौन करेगा? हेलमेट घर जाकर पहनोगे क्या?
एसडीपीओ के तीखे सवालों ने मौके पर मौजूद लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. नक्षत्र न्यूज़ से बातचीत में एसडीपीओ ने साफ कहा कि उनका मकसद सिर्फ चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करना है. हेलमेट कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि जिंदगी की ढाल है लेकिन लोग इसे मज़ाक समझ लेते हैं. डीएसपी के नेतृत्व में चला यह सघन अभियान महागामा, लालमटीया, बलबड्डा और मेहरमा थाना क्षेत्रों तक फैला रहा.
इस दौरान इंस्पेक्टर उपेंद्र महतो, थाना प्रभारी मनोज पाल, रौशन सिंह, पंकज सिंह, सौरभ ठाकुर समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात थे.
रिपोर्ट - प्रिंस यादव









