रांची के पर्ल ऑर्किड अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, लोगों में अफरा तफरी का माहौल
शुक्रवार की सुबह रांची के पर्ल ऑर्किड अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घंटों तक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में लगी रही. वहीं पुलिस प्रशासन मौके पर अभी मौजूद है.

JHARKHAND (RANCHI): रांची के अरगोड़ा चौक स्थित पर्ल आर्किड अपार्टमेंट में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई. अपार्टमेंट के ऊपरी फ्लॉर में लगी यह आग इतनी भीषण थी कि पूरे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई. कई फ्लैट के लोग अंदर ही फंसे रह गए.

आग की खबर फैलने के बाद दमकल विभाग तक सूचना पहुंची. फिर मौके पर दमकल की कई गाड़ियां और स्थानीय पुलिस पहुंच गई. आग बुझाने के साथ फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. कुछ घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

हालांकि किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या फिर गैस सिलेंडर लिकेज होने से आग लगी होगी. स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है और भीड़ को नियंत्रित करने तथा अपार्टमेंट के लोगों की मदद करने में जुटी हुई है.









