पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सरकार पर कसा तंज, कहा बच्चों की तरह चला रहे हैं सरकार
भाजपा नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने गिरिडीह के प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित अटल जी के जयंती कार्यक्रम का हिस्सा लेने पहुंचे थे. जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर पेसा कानून सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा.

JHARKHAND (GIRIDIH): झारखंड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भारत रत्न और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह में शामिल होने गिरिडीह पहुंचे थे. गिरिडीह भाजपा द्वारा आयोजित जयंती समारोह में शामिल होने के बाद जिला प्रभारी और पूर्व विधायक अमर बाउरी शुक्रवार को बातचीत के क्रम में कहा कि हेमंत सरकार दस साल के स्कूली बच्चे की तरह चल रही है. राज्य की महिलाओं का सम्मान हेमंत सोरेन के सरकार में रहा नहीं.

उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले तक महिलाओं के सम्मान को लेकर सत्तारूढ़ दल कुछ और कहते थे, लेकिन अब जो हालात हैं उसे लेकर हेमंत सरकार या उनके मंत्री समझ नहीं पा रहे कि क्या कहा जाए. पेशा कानून से जुड़े सवाल पर अमर बाउरी ने कहा कि पैसा कानून पहले ही रघुवर सरकार लाने की दिशा में तेजी से काम रही थी, जिसे साजिश के तहत कुछ लोग कोर्ट ले गए.
आगे उन्होंने कहा कि उसी कोर्ट ने हेमंत सरकार पर दबाव बनाया, जिसके बाद उन्हें इसे मंजूरी देनी पड़ी. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पेसा एक्ट को मंजूरी देने को लेकर हेमंत सरकार खुद की उपलब्धि गिनाते रहें, उन्हें कोई रोक नहीं रहा. लेकिन न्यायलय के निर्देश पर इसे लागू किया गया.
बातचीत के क्रम में अमर बाउरी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को एक शानदार व्यक्तित्व वाला नेता बताते हुए कहा कि उनके जैसे नेता भारत में होना आसान नहीं.
जयंती समारोह को पूर्व मंत्री चंद्रमोहन सिन्हा, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, जयप्रकाश वर्मा समेत कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया. जबकि समारोह में सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, संजीत सिंह पप्पू, विनीता कुमारी, शालिनी वैशखियार, मेयर सुनील पासवान, पूर्व मेयर प्रकाश सेठ, हरमिंन्द्र सिंह बग्गा, विनय सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्त्ता शामिल हुए.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









