गिरिडीह सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे बाबूलाल मरांडी, हेमंत सरकार पर प्रतिभा को नकारने का लगाया आरोप
रविवार को भाजपा के तीन बड़े नेताओं का जुटान गिरिडीह के बिरनी में हुआ. मौका था सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह का. केंद्रीय मंत्री ने विजयी प्रतिभागियों का सम्मानित किया. साथ ही वर्तमान सरकार पर खेल से जुड़ी प्रतिभा पर ध्यान न देने की भी बात कही.

JHARKHAND (GIRIDIH): रविवार को भाजपा के तीन बड़े नेताओं का जुटान गिरिडीह के बिरनी में हुआ. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और हजारीबाग सांसद मनीष जासवाल ने इस दौरान सांसद खेल महोत्सव का समापन किया. बिरनी के पलोंजिया के प्लस टू हाई स्कूल में सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत तीनों नेताओ ने दीप जलाकर की.

इस दौरान छात्रों ने झारखंड की लोक संस्कृति से जुड़ा छऊ नृत्य पेश किया. वहीं समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में आठ हजार से अधिक प्रतिभगियों ने हिस्सा लिया. जबकि 13 खेल आयोजित हुए थे, जिसमें युवाओं के बीच शॉटपुट, बेडमिंटन, बॉलिबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस, कबड्डी और फुटबॉल जैसे खेल शामिल हैं.
वही समापन समारोह में 363 विनर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. केंद्रीय मंत्री समेत तीनों भाजपा नेताओं ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के आयोजन का मकसद सिर्फ युवाओं की जीवन शैली को बदलना था. क्योंकि झारखंड में प्रतिभा की कभी कोई कमी नहीं है, लेकिन हेमंत सरकार ने कभी प्रतिभा को कोई मौका नहीं दिया.
इधर समापन समारोह में सांसद कालीचरण सिंह, विधायक जनार्दन पासवान, प्रदीप प्रसाद, विकास प्रीतम, अनूप जोशी, जिला प्रभारी रोहित लाल सिंह, प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव और मुकेश जलान के साथ देवनाथ राणा समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / सदानंद बरनवाल









