मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बीएलओ से की वार्ता, कहा- झारखंड में भी होगी SIR की प्रकिया
झारखंड की देवनगरी देवघर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को दुमका और देवघर जिले के बीएलओ से वार्ता की. जिसमें उन्होंने चुनाव और चुनाव से संबंधित जानकारियां दी.

Jharkhand(Deoghar): दो दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को दुमका और देवघर के बीएलओ से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने चुनाव और चुनाव से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि कैसे भारत के लोकतंत्र को बचाते हुए स्वच्छ मतदान करवाएं.
मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि दो दिनों के प्रवास में उन्होंने यह देखा कि झारखंड के मुख्य निर्वाचन आयुक्त और यहां के कलेक्टर ने पारदर्शी चुनाव और मतदाता सूची शुद्ध करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
‘देश के सभी राज्यों में शुरू होगी SIR की प्रक्रिया, BLO को दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग'
उन्होंने कहा कि भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है और शुद्ध मतदाता सूची लोकतंत्र का सबसे बड़ा आधार है. मतदाता सूची में किसी भी गैर नागरिक का नाम होना असंवैधानिक है, इसीलिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) देश के 12 राज्यों से शुरू हुआ है और आने वाले समय में देश के सभी राज्यों में शुरू होगा. उसका मुख्य उदेश्य यही है कि शुद्ध मतदाता सूची तैयार हो सके. ऐसे किसी भी नागरिक का नाम मतदाता सूची में ना हो जो असंवैधानिक रूप से देश में रह रहा है. इसे लेकर सभी बीएलओ को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि मतदाता शुद्धिकरण पूरी तरह से धरातल पर उतर सके. 
‘आने वाले समय में झारखंड में भी होगा SIR’
उन्होंने बताया कि वर्तमान में बिहार के साथ-साथ 12 राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया की जा रही है. एसआईआर की प्रक्रिया बहुत ही पारदर्शी और सरल है. जिले के अधिकारी के द्वारा जो लिस्ट बनाए जाते हैं, उसके बाद भी उसमें क्लेम करने का ऑप्शन रहता है. जो क्लेम नहीं कर पाते हैं, उसके बाद भी एक महीने तक निरीक्षण करने और अपील में जाने का मौका रहता है. इसीलिए धीरे-धीरे सभी राज्यों में यह प्रक्रिया शुरू हो रही है. आने वाले समय में झारखंड में भी यह प्रक्रिया की जाएगी.
उन्होंने कहा कि अनुसंधान 326 के तहत नागरिक के भारतीय होने का प्रमाण होना जरूरी है और इसी के तहत मतदाता शुद्धिकरण की प्रक्रिया चल रही है. जो आने वाले समय में देश के सभी राज्यों में जोर-शोर से चलाई जाएगी और शुद्ध मतदाता सूची के साथ लोकतंत्र के अगले पर्व को मनाया जायेगा.
इससे पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.









