मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, शीतलहर चलने की जताई संभावना.. 6 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
झारखंड में बदलते मौसम के मिजाज को ध्यान में रखते हुए रांची के स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. 13 जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है.

JHARKHAND (RANCHI): राज्य में रांची, रामगढ़, बोकारो और हजारीबाग समेत 13 जिलों में छह जनवरी तक शीतलहर चलने की संभावना है.

मौसम विभाग ने इसे लेकर आज येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.

इधर, ठंड के कारण रांची में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूल छह जनवरी तक बंद रहेंगे.

जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए हैं. उपायुक्त ने अपने आदेश में कहा है कि यदि छुट्टी की इस अवधि में किसी विद्यालय में परीक्षा का आयोजन पहले से तय है तो स्कूल प्रबंधन अपने विवेकानुसार निर्णय लेंगे, साथ ही 10वीं और 12वीं की कक्षाओं का संचालन भी विद्यालय के विवेक पर छोड़ दिया गया है. हालांकि इस दौरान, सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को उपस्थित होना पड़ेगा.









