महिला हॉकी इंडिया लीग में रोमांच जारी, रांची रॉयल्स ने 1-0 से दी बंगाल टाइगर्स को मात
हार से टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली रांची रॉयल्स की टीम ने अपने जीत का सफर जारी रखा है. पिछले मुकाबले में जहां इन्होंने बंगाल टाइगर्स को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया था. वहीं आज के इस मुकाबले में इसी टीम को 1-0 से फिर मात दी है.

JHARKHAND (RANCHI): विमेंस हॉकी इंडिया लीग में आज रांची रॉयल्स और सारची बंगाल टाइगर्स के बीच एक कड़ा मुकाबला हुआ. सीज़न में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला हुआ.

इस मुकाबले में सारची बंगाल टाइगर्स ने रांची रॉयल्स को 1-0 से हराया. बंगाल टाइगर्स की ऑगस्टिना ने खेल के 37वें मिनट में इकलौता गोल किया. वहीं इस गोल के सहारे टीम को बढ़त मिली और जीत भी हासिल हुई.

बताते चलें कि पिछले मुकाबले में 5-0 के अंतर से रांची की टीम ने जीत हासिल की थी। जिसमें रांची रॉयल्स ने बंगाल टाइगर्स को 5-0 से एकतरफा हरा दिया था, जिसमें हन्ना कॉटर, ब्यूटी डंगडंग, संगिता कुमारी और ल्यूसीना वॉन डेर हेइड (2 गोल) ने गोल किए, जिससे रांची रॉयल्स पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई.

वहीं रांची टीम के कप्तान निकी प्रधान ने कहा कि अब समय कम है इसलिए जो गलतियां हुई उसे जल्द सुधारना होगा.









