योजना से नहीं प्रभु श्रीराम के नाम से दिक्कत, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर प्रहार
बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह ने एक बार फिर राहुल गांधी एवं विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए विपक्ष को राहुल गांधी एंड कंपनी की संज्ञा से नवाजा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनके सहयोगियों को भगवान राम के नाम से ही परहेज है.

Bihar (Begusarai): केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने 'जी राम जी' योजना को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला. बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह ने एक बार फिर राहुल गांधी एवं विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए विपक्ष को राहुल गांधी एंड कंपनी की संज्ञा से नवाजा.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनके सहयोगियों को भगवान राम के नाम से ही परहेज है. इसलिए वे VB-जी राम जी योजना का विरोध कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में जिसे प्रभु श्रीराम से दिक्कत होगी, उसको कोई नहीं बचा पाएगा.
‘नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद 8.50 लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं चलाई गईं’
उन्होंने कहा विकसित भारत-गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी वीबी-जी राम जी मजदूरों के हित में, किसानों के हित में, गांव के हित में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 2.13 लाख करोड़ की मनरेगा योजनाओं को चलाया जा रहा था. जबकि नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद 8.50 लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं चलाई गईं, जो गांव-देहात के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने की दिशा में था.
वहीं उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस का शासन काल था, तब मनरेगा के तहत मजदूरों को मात्र सौ दिन का काम दिया जाता था, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने उसे बढ़ाकर सवा सौ दिन कर दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उस समय सौ दिन से ऊपर होने पर राज्यों को केंद्र से मंजूरी लेना पड़ता था, लेकिन इस बार मोदी जी ने राज्यों को अधिकार दिया है कि सौ दिन के बदले सवा सौ दिन पूरे देश में लागू होगा और किसी से परमिशन लेने की जरूरत नहीं है.
इतना ही नहीं किसानों को ध्यान में रखते हुए नरेंद्र मोदी की सरकार ने साठ दिन मनरेगा योजनाओं को बंद करने का भी ऐलान किया है, ताकि किसानों को मजदूर मिलने में परेशानी ना हो.
‘अपने कार्यकाल पर नजर डाल कर देखें’
उन्होंने कहा कि आज जो लोग नरेंद्र मोदी की सरकार पर उंगलियां उठा रहे हैं, वह अपने कार्यकाल पर दृष्टि डालकर देखें. इससे स्पष्ट हो जाएगा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने मजदूरों के हक में कितना काम किया है.
वहीं उन्होंने महात्मा गांधी के नाम को लेकर भी कहा कि लोग कहते हैं कि भाजपा महात्मा गांधी से नफरत करती है, लेकिन यही मनरेगा योजना जो महात्मा गांधी के नाम से चलाई जाती है, अगर उसे सौ दिन से बढ़ाकर सवा सौ दिन कर दिया गया तो क्या यह उनका सम्मान नहीं है.









