झारखंड सशस्त्र पुलिस-1 ने मनाया 146वां स्थापना दिवस, कार्यक्रम में शामिल हुईं DGP तदाशा मिश्रा
रांची के डोरंडा में झारखंड सशस्त्र पुलिस-1 ने आज अपना 146वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि DGP तदाशा मिश्रा ने JAP-1 के 144वां स्थापना दिवस के साथ आनंद मेला का उद्घाटन किया.

Ranchi: JAP-1 (झारखंड सशस्त्र पुलिस-1) आज अपना 146वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि DGP तदाशा मिश्रा ने JAP-1 के 144वां स्थापना दिवस के साथ आनंद मेला का उद्घाटन किया. मेले में झूले और 100 से अधिक स्टॉल भी लगाए गए हैं जिसमें नेपाल, दार्जिलिंग, सिक्किम, देहरादून के सामान मिलेंगे.
बता दें, स्थापना दिवस के अवसर पर डोरंडा जैप 1 में भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी कार्यक्रम में मौजूद रहें. 
कार्यक्रम की शुरूआत DGP तदाशा मिश्रा ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ की. जिसके बाद झारखंड सशस्त्र पुलिस-1 यानी JAP-1 के जवानों ने अनुशासन, एकता और शौर्य का परिचय देते हुए भव्य परेड प्रस्तुत की. जिसमें 4 प्लाटूनों ने हिस्सा लिया. जिनकी कदमताल और ड्रिल से कार्यक्रम में उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. परेड के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों की प्रतिभा और झारखंडी संस्कृति की झलक देखने को मिली.
कार्यक्रम में अपने संबोधन में डीजीपी तदाशा मिश्रा ने जैप-1 के 146वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसका गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. इस वाहिनी के बारे में जितना कहा जाए, उतना कम है. JAP-1 ने विश्व युद्ध से लेकर हर जगह विशेष योगदान दिया है. मुझे भी इसके नेतृत्व का मौका मिला था और आज 146वां स्थापना दिवस मना रहे हैं परेड बेहद खास रही और सब को . इनके रिवॉर्ड के लिए अलग से व्यवस्था की जानी चाहिए. वाहिनी के लिए जो रिक्ति हैं उसकी हम भरपाई करने जा रहे हैं. सभी के लिए क्वार्टर पर भी विचार हो रहा है.
रिपोर्ट- तनय खंडेलवाल









