दर्दनाक हादसा : एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
पटना के दानापुर दियारा स्थित मानस बाजार में रविवार रात मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में मो. बबलू, उनकी पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं. इंदिरा आवास योजना का यह मकान जर्जर था. हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है.

NAXATRA NEWS
पटना, बिहार: राजधानी पटना से सटे दानापुर दियारा के अकीलपुर थाना क्षेत्र के मानस पंचायत स्थित मानस बाजार में रविवार की रात एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रविवार देर रात अचानक मकान की छत गिर गई, जिससे पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया.
मृतकों की पहचान मो. बबलू (35 वर्ष), उनकी पत्नी रोशन खातून (30 वर्ष), पुत्री रुसार (12 वर्ष), पुत्र मो. चांद (10 वर्ष) और सबसे छोटी बेटी चांदनी (2 वर्ष) के रूप में की गई है. हादसे के वक्त सभी लोग घर में सोए हुए थे.
परिजनों के अनुसार, यह मकान इंदिरा आवास योजना के तहत बना हुआ था और काफी जर्जर हो चुका था. मृतक की मां ने बताया कि उन्होंने कई बार बेटे को छत की मरम्मत कराने की सलाह दी थी, लेकिन मरम्मत न होने की वजह से यह दर्दनाक घटना घट गई.
घटना की सूचना मिलते ही अकीलपुर थानाध्यक्ष विनोद राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को मलबे से बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है.
मृतक मो. बबलू मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है. हर किसी की आंखें नम हैं और गांव में शोक की लहर फैल गई है.









