EVM नहीं...बैलेट पेपर में होगा झारखंड नगर निकाय का चुनाव, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दी स्वीकृति
राज्य निर्वाचन आयोग ने 48 नगर निकायों में चुनाव का एक प्रस्ताव लोक भवन (राज भवन) में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को भेजा है. जिसे राज्यपाल ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. फरवरी महीने में चुनाव कराए जाने की संभावना है.

Jharkhand Local body elections: झारखंड में नगर निकाय चुनाव 2026 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने कुल 48 नगर निकायों में चुनाव का एक प्रस्ताव लोक भवन (राज भवन) में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को भेजा है. जिसे राज्यपाल ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है.
EVM नहीं बल्कि बैलेट पेपर से होगा मतदान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी 48 नगर निकायों में राज्य निर्वाचन आयोग इस बार एक ही चरण में बैलेट पेपर के माध्यम चुनाव कराएगा. चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आगामी महीने यानी फरवरी में चुनाव कराए जाने की संभावना है. नगर निकाय चुनाव में मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इसी महीने 27 जनवरी को अधिसूचना जारी किया जा सकता है. इसके तहत 25 से 26 फरवरी 2026 तक चुनाव संपन्न कराया जा सकता है.
आपको बता दें, बीते दिनों राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने हाई लेवल मीटिंग की थी जिसमें उन्होंने नगर निकाय चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की थी. चुनाव के लिए इस बार EVM के बजाय बैलेट पेपर का प्रयोग किया जाएगा. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए गुलाबी और वार्ड पार्षद पद के लिए सफेद मतपत्र का उपयोग किया जाएगा. दोनों मतपत्र एक ही बक्से में डाले जाएंगे.
चुनाव कराने को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने दिया था आदेश
बता दें, नगर निकाय चुनाव शीघ्र कराने को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 फरवरी से होने वाले झारखंड विधानसभा के बजट सत्र और नगर निकाय चुनाव पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अपनी सहमति दे दी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव को लेकर राज्यपाल को प्रस्ताव भेजा है जिसे राज्यपाल ने स्वीकृति भी दे दी है.









