गिरिडीह में विवाहिता की मौत, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, दामाद गिरफ्तार
गिरिडीह में एक विवाहिता की ससुराल में शव पड़ा मिला है. परिजनों ने घटना पर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पिता के आरोपों के आधार पर पुलिस ने मृतक के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Giridih: गिरिडीह के तिसरी थाना इलाके स्थित पनियाय गांव में एक विवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गई है. मृतक की पहचान सूरजमुनी के रुप में हुई है जिसका शव ससुराल में पड़ा मिला है. मामले की जानकारी के बाद मौके पर तिसरी थाना पुलिस पहुंच गई है जो पूरे मामले में जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इधर, इस मामले में मृतक के पिता अरूण मरांडी ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बेटी के गले में गहरे दाग है जिससे यह जाहिर होता है की उसकी बेटी की हत्या की गई है. वहीं, पिता के आरोपों के आधार पर पुलिस ने मृतक के पति अशोक मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया है जिससे मामले में पूछताछ कर रही है. 
मायके में थी पत्नी, वापस लेने पहुंचा था पति
परिजनों ने बताया कि सूरजमुनी की शादी 6 महीने पहले अशोक मुर्मू के साथ हुई थी. पति से विवाद होने के बाद वह अपने मायके सोयराय मनाने आई थी. लेकिन पति उसे वापस लेने पहुंचा. मगर इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. वहीं पिता ने बेटी को समझा-बुझा कर पति के साथ उसे ससुराल भेजा. लेकिन मंगलवार सुबह सूरजमुनी का शव अपने ससुराल में पड़ा मिला. जब इसकी खबर आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने उसे इलाज के लिए तिसरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जहर खाकर सूरजमुनी ने की आत्महत्या- ससुराल वाले
मामले की जानकारी मायके वालों को दी गई जिसके बाद पिता अरूण मरांडी बेटी के ससुराल पहुंचे. उन्होंने ससुराल वालों पर बेटी सूरजमुनी की हत्या करने का आरोप लगाया. वहीं मामले की सूचना पाकर लोकाय ओपी पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के पति को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. ससुराल वालों के मुताबिक, सूरजमुनी ने जहर खाकर आत्महत्या की है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू / आनंद बरनवाल









