पवन सिंह के कार्यक्रम में अचानक बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने लोगों पर भांजी लाठियां, मची भगदड़
गोरखपुर महोत्सव में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के परफॉर्मेंस के दौरान अचानक भीड़ अनियंत्रित हो गई. जिसे काबू में लाने के लिए पुलिस ने लोगों पर लाठियां भांजी. इस दौरान लोगों में भगदड़ मच गई जिससे कई लोग घायल हुए हैं.

Gorakhpur Festival 2026: उत्तर प्रदेश में आयोजित गोरखरपुर महोत्सव में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के एक कार्यक्रम में अचानक भीड़ बेकाबू हो गई. जहां हालात पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को लोगों पर लाठियां भांजनी पड़ी. इस दौरान लोगों में भगदड़ मच गई, जिससे काई लोग घायल हो गए हैं. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में खूब वायरल हो रहा है जिसमें लोग इधर से उधर भागते हुए और मौके पर दर्जनों कुर्सियां टूटी पड़ी दिख रही है.
पवन सिंह के केक काटने के दौरान अनियंत्रित हुई भीड़
दरअसल, आपको बता दें, 12 जनवरी 2025 (सोमवार) यानी महोत्सव के दूसरे दिन रात में भोजपुरी स्टार पवन सिंह की परफॉर्मेंस थी कार्यक्रम के दौरान मंच पर उनके साथ सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन भी मौजूद थे. कार्यक्रम में पवन सिंह के जन्मदिन का केट काटा जा रहा था तभी अचानक भीड़ बेकाबू हो गई. इस बीच पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी. लेकिन लोगों के बीच भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.
समापन कार्यक्रम में आज शामिल होंगे CM योगी आदित्यनाथ
मौके पर कुर्सियां भी खूब चली जिससे कई कुर्सियां टूट गई. इधर-उधर भाग रहे लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे जिससे पंडाल में मौजूद बच्चों और महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कार्यक्रम को लेकर सुव्यवस्थित सुरक्षा व्यवस्था भी चरमरा हो गई.बता दें, यह तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव बीते 11 जनवरी 2026 से शुरू किया गया है. वहीं आज महोत्सव का समापन होगा. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. जिसके बाद रात में मशहूर सिंगर बदशाह अपनी परफॉर्मेंस से देंगे.









