Loading...
सुपर डिवीजन लीग मैच, ICCSA ने नेता जी स्पोर्टिंग क्लब को 160 रनों से हराया, आदित्य नारायण की आतिशी पारी ने दिलाई टीम को जीत
सुपर डिवीजन लीग मैच में ICCSA ने नेता जी स्पोर्टिंग क्लब को 160 रनों से हरा दिया. आदित्य नारायण की आतिशी पारी ने टीम को जीत दिलायी.
Priyanka Tiwary
By: Priyanka Tiwary 09 Nov 2025, 04:05 pm (IST)
1 MIN READ

NAXATRA NEWS- सुपर डिवीजन लीग मैच में ICCSA ने नेता जी स्पोर्टिंग क्लब को 160 रनों से हरा दिया. आदित्य नारायण की आतिशी पारी ने टीम को जीत दिलायी.
DHANBAD : धनबाद के जीनागोड़ा स्टेडियम में चल रहे सुपर डिवीजन एलिट मुकाबले में आदित्य नारायण की आतिशी पारी ने ICCSA को बड़ी जीत दिलाई है. ICCSA की ओर से खेलते हुए आदित्य नारायण ने 105 गेंद का सामना करते हुए 159 रन जड़ दिया. अपनी पारी के दौरान आदित्य ने 11 चौक के और 13 गगनचुंबी छक्के लगाए.
बता दें कि नेता जी स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया. बैटिंग करने उतरी ICCSA की टीम ने 43.1 ओवर खेलते हुए 10 विकेट गंवा कर 237 रन बनाएं. बैटिंग करने उतरी नेताजी स्पोर्टिंग क्लब की टीम 21 ओवर खेलकर 78 रन पर ऑल आउट हो गई. आदित्य नारायण को बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









