सलूजा गोल्ड TMT ने यूपी में मैनुफैक्चरिंग साइट का किया उद्घाटन, 200 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर सम्मेलन में शामिल
वाराणसी में आयोजित सम्मेलन में गिरिडीह की सलूजा गोल्ड टीएमटी कंपनी ने उत्तर प्रदेश में अपने उत्पादन का लॉन्च किया. लगभग 200 डिस्ट्रीब्यूटरों की उपस्थिति में कंपनी ने गुणवत्ता, भरोसे और भविष्य की योजनाओं पर जोर दिया. निदेशक सतविंदर सलूजा ने विश्वास जताया कि यूपी में सलूजा गोल्ड तेजी से विस्तार करेगा.

NAXATRA NEWS
उत्तर-पूर्वी भारत की प्रतिष्ठित और गिरिडीह स्थित टीएमटी सरिया निर्माता कंपनी सलूजा गोल्ड ने उत्तर प्रदेश में अपने उत्पादन का भव्य लॉन्च किया. इस अवसर पर कंपनी ने वाराणसी के होटल केस्टोलो में एक विशाल डिस्ट्रिब्यूटर सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, प्रयागराज और बलिया सहित विभिन्न जनपदों के दो सौ से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हुए. सम्मेलन में अशोक अग्रवाल, राजेश बंका, अशोक जायसवाल, भूपेंद्र सिंह और शांशाक शेखर जैसे कई प्रमुख चेहरे मौजूद रहे.

कंपनी के निदेशक सतविंदर सिंह सलूजा ने कई बड़े डिस्ट्रीब्यूटरों को सम्मानित किया और आगामी योजनाओं की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि सलूजा गोल्ड उच्च गुणवत्ता, कठोर परीक्षण और भारत सरकार के मानकों के अनुरूप उत्पादन करता है, जो डिस्ट्रीब्यूटर और ग्राहकों दोनों में भरोसा पैदा करता है. उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य है कि हर डिस्ट्रीब्यूटर यह समझ सके कि सलूजा गोल्ड उत्पादों को किस स्तर की मजबूती और गुणवत्ता से तैयार किया जाता है और देश के विकासशील इंफ्रास्ट्रक्चर में इसकी क्या अहम भूमिका है.
सम्मेलन में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी राहुल कुमार, हरप्रीत, निशांत और अजय कुमार ने प्रोजेक्टर प्रस्तुति के माध्यम से उत्पादन प्रक्रिया समझाई. वहीं यूपी बिजनेस हेड अरविंद तिवारी ने डिस्ट्रीब्यूटरों का सम्मान किया. उत्पादन लॉन्च के साथ विभिन्न जनपदों के डिस्ट्रीब्यूटरों ने कंपनी को शुभकामनाएं दी और भरोसा जताया कि सलूजा गोल्ड अब उत्तर प्रदेश बाजार में तेजी से विस्तार करेगा.
(रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू)









