सोनभद्र खनन हादसे में मिला एक और शव, 11 मजदूरों के अब भी दबे होने की है आशंका
सोदभद्र के माइनिंग साइट में हुए हादसे के बाद रेस्क्यू टीम लगातार मलबों को हटाने में जुटी हुई है. इसी दौरान मलबे में दबे एक और शव को बरामद किया गया है. जिससे मृतकों की संख्या 5 हो गई है. जानकारी के अनुसार अब भी 11 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

NAXATRA NEWS
सोनभद्र, यू.पी. : शनिवार शाम सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में हुए खनन हादसे में पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. जानकारी के अनुसार पुलिस को और 3 शवों को बरामद किया गया है.
अब तक मतकों की संख्या 5 हो चुकी है. अभी कई मजदूरों के दबे होने आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मलबे में लगभग 11 लोग दबे हो सकते हैं.
कैसे हुई दुर्घटना?
कृष्णा माइनिंग वर्क्स में तमाम मजदूर काम करते हैं. रोजाना की तरह बीते शनिवार शाम भी मजदूर काम में जुटे थे. इस दौरान पत्थर की खदान ढहने लगी. इससे पहले कि मजदूर संभल पाते उनके ऊपर कई पत्थर गिर पड़े. करीब 15 से ज्यादा मजदूर मलबे में दब गए थे. शनिवार रात से ही लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, तो 1 शव मिला, जबकि रविवार रात 3 शव एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किए.
सोनभद्र के डीएम बद्री नाथ सिंह ने बताया कि एक बड़ी चट्टान जो कि लगभग 6 मीटर चौड़ी है और 18 मीटर लंबी है. उसके नीचे मजदूर दबे हुए हैं. जिसे तोड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ओबरा थानाध्यक्ष विजय चौरसिया ने 4 शव बरामद होने की पुष्टि की है और बताया कि शनिवार और रविवार रात ऑपरेशन चलाया गया. इसके बाद कुल मिलाकर अब तक 4 मजदूरों की डेड बॉडी बरामद की गई है. ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है.









