दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहित बेटी, मोबाइल की मांग बनी मौत की वजह
बिहार के सहरसा से दहेज कांड का काला सच एक बार फिर रौशनी में आया है. सात महीने पहले ही शादी हुई लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. 5 लाख दहेज शादी के समय देने के बावजूद पहले बाइक, फिर मोबाइल की मांग को लेकर लगातार लड़की को प्रताड़ित किया जा रहा था.

NAXATRA NEWS
सहरसा: सहरसा जिले में दहेज का काला साया एक बार फिर मौत का कारण बना. कनड़िया गांव के अमर महतो की सात महीने पहले धूमधाम से शादी हुई बेटी प्रीतम कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. प्रीतम की शादी चिरैया थाना क्षेत्र के सहुरिया बसाही निवासी विक्कू महतो से हुई थी. शादी के समय लड़की पक्ष ने 5 लाख रुपये दहेज दिया था, इसके बावजूद ससुराल पक्ष का लालच कम नहीं हुआ.
परिजनों के अनुसार, शादी के कुछ दिनों बाद ही प्रीतम को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. पहले मोटरसाइकिल की मांग रखी गई, जिसके दबाव में पीड़ित परिवार ने एक माह पूर्व 1 लाख 20 हजार रुपये दिए. इसके बावजूद प्रताड़ना कम नहीं हुई और चार दिन पहले मोबाइल खरीदने के लिए 35 हजार रुपये की नई मांग कर दी गई. मजबूर पिता ने कुछ समय की मोहलत मांगी, मगर ससुराल पक्ष का रवैया और कठोर होता गया.
इसी बीच अचानक अमर महतो को बेटी की मौत की सूचना मिली. मामले पर संदेह होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आरोपी पति सहित पूरा ससुराल पक्ष घर छोड़कर फरार बताया जा रहा है.
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार छापेमारी कर रही है. यह दर्दनाक घटना दहेज प्रथा की भयावह हकीकत को फिर उजागर करती है, जिसने एक और बेटी को जिंदगी निगल लिया.
(रिपोर्ट - इंद्रदेव)









