Giridih: आकांक्षी जिला कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक, सचिव सुनील बरनवाल ने की प्रगति पर चर्चा
गिरिडीह के जमुआ प्रखंड को केंद्र सरकार के आकांक्षी जिला कार्यक्रम में शामिल किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुनील बरनवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वित्तीय समावेशन, पौष्टिक आहार और स्वास्थ्य प्राथमिकता पर चर्चा हुई. डीसी और पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे, जिले की प्रगति का निरीक्षण किया गया.

NAXATRA NEWS
GIRIDIH: केंद्र सरकार द्वारा शुरु किए गए आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत झारखंड के गिरिडीह जिले को इस सूची में शामिल किए जाने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया. सोमवार को हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव और आकांक्षी जिला के प्रभारी सुनील बरनवाल की उपस्थिति में उक्त बैठक का आयोजन किया गया.
मीडिया से बात करते हुए जिला प्रभारी सुनील बरनवाल ने कहा कि गिरिडीह के जमुआ प्रखंड को आकांक्षी सूची में शामिल किया गया है. बताया कि वित्तीय समावेशन, पौस्टिक आहार और स्वास्थ्य प्राथमिकता को इसके मानकों में शामिल किया गया है. इन्हीं मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर इस सूची में स्थान दिया जाता है.
बताया कि बाल-विवाह सहित बहुत से मुद्दे हैं जिनपर काम करना अभी शेष है. कहा कि इस कुप्रथा का अंत हो इसके लिए इलाके के डीसी की मदद की भी आवश्यकता है. आगे बातचीत में बताया कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसे लेकर भी काफी कार्य अभी शेष है. बैठक के बाद जिला प्रभारी सुनील बरनवाल और पदाधिकारियों ने जमुआ क्षेत्र का दौरा भी किया.
बता दें कि बैठक के दौरान डीसी रामनिवास यादव, डीडीसी स्मिता कुमारी, सदर एसडीएम श्रीकांत यसवंत, अनिमेष रंजन सहित अन्य लोग मौजूद थे.

क्या है आकांक्षी जिला कार्यक्रम का लक्ष्य?
आकांक्षी जिला कार्यक्रम भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है जिसका लक्ष्य देश भर के सबसे पिछड़े जिलों का प्रभावी रूप से कायाकल्प करना है. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2018 में शुरू किए गए इस आकांक्षी जिला कार्यक्रम का उद्देश्य 28 राज्यों के 112 पिछड़े जिलों के कायाकल्प में तेज़ी लाना है.









