गर्भवती की चीखों ने उजागर की सिस्टम की हकीकत, आजादी के 77 साल बाद भी सड़क की आस में हैं लोग
यूपी के हमीरपुर की बुनियादी व्यवस्था इतनी खस्ता हाल है, कि एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए सड़क की व्वस्था तो दूर सड़क के नाम पर केवल बैलगाड़ी चलने योग्य रास्ता किसी प्रकार बना हुआ है. 23 वर्षीय रेशमा को उसके ससुर ने अपनी जद्दोजहत से किसी तरह पास के अस्पताल तक पहुंचाया.

Naxatra News
हमीरपुर, यूपी : हमीरपुर जिले के विकासखंड मौदहा के परसदवा डेरा गऊघाट छानी गांव में शनिवार को घटी एक घटना ने प्रशासनिक दावों की हकीकत उजागर कर दी है. प्रसव पीड़ा से कराह रही 23 वर्षीय रेशमा को उसके ससुर कृष्ण कुमार केवट (60) ने कीचड़ और दलदल से भरे पथरीले रास्ते पर बैलगाड़ी में लादकर अस्पताल पहुंचाया. यह पीड़ादायक सफर न केवल उनकी मजबूरी थी बल्कि वर्षों की सरकारी उपेक्षा का प्रमाण भी बनी.

गांव से सिसोलर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी महज सात किलोमीटर है, लेकिन बरसात में यह दूरी जानलेवा संघर्ष में बदल जाती है. रास्ते कीचड़ से पट जाते हैं, और वाहन तो दूर, एम्बुलेंस तक पहुंचना नामुमकिन हो जाता है. रेशमा के घर से अस्पताल तक तीन घंटे का सफर बैलगाड़ी पर तय हुआ. हर झटके पर उसकी चीखें जंगल की खामोशी तोड़ती रहीं, वहीं ससुर के हाथों में सिर्फ उम्मीद थी, कि किसी तरह बहू को समय से इलाज मिल जाए.अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच में बताया कि प्रसव की तिथि दो दिन बाद की है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.
थके स्वर में कृष्ण कुमार ने कहा— “अगर एम्बुलेंस यहां तक पहुंच जाती, तो बहू को इस हालत में नहीं लाना पड़ता. यह रास्ता हर साल जान लेने पर आमादा रहता है.” इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. गांव के समीप बसे करीब 500 से अधिक ग्रामीण प्रत्येक बरसात में इस दलदली पगडंडी के सहारे जीने को मजबूर हैं. जंगली जानवरों का खतरा बढ़ जाता है, और किसी आपातकाल में मरीज को उठाकर ही अस्पताल लाना पड़ता है.ग्राम पंचायत के युवा समाजसेवी अरुण निषाद (राजेंद्र कुमार) बताते हैं कि उन्होंने 12 मार्च 2024 को इसी सड़क की मांग को लेकर छह दिन का अनिश्चितकालीन धरना दिया था. उस समय उपजिलाधिकारी रमेशचंद्र ने सड़क निर्माण का आश्वासन देते हुए कहा था, कि लोकसभा चुनाव के बाद काम शुरू होगा. लेकिन चुनाव बीते डेढ़ साल हो गए, सड़क अब तक कागजों से बाहर नहीं निकली.

अरुण निषाद ने बताया कि “हमने चिट्ठियां लिखीं, जिला मुख्यालय जाकर अफसरों से मिले, लेकिन किसी ने हाल नहीं पूछा”, “जब तक पक्की सड़क नहीं बनेगी, पता नहीं कितनी रेशमाओं को इसी दलदल में से गुजरना पड़ेगा.” गांववालों ने अब जिला कलेक्टर, स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री कार्यालय से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है. उनका कहना है कि पक्की सड़क सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि जीवन की डोर है — जो हर बरसात में कमजोर पड़ती जा रही है.
(रिपोर्ट - प्रवीण दीक्षित)









