गहरी नींद में सो रहे थे 41 यात्री, मेन गेट जाम होने से नहीं निकल पाए बाहर; जिंदा जलकर 20 लोगों की हुई मौत
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक प्राइवेट बस में आज अहले सुबह भीषण आग गई, जिसमें 20 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. शुरूआती जानकारी के अनुसार, बस और मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद आग लगी. इस दौरान बस का मेन गेट जाम हो गया और कई यात्री फंस गए.

Horrific road accident: आंध्रप्रधेश के कुरनूल में आज शुक्रवार (24 अक्टूबर 2025) को हैदराबाद से बेंगलुरू जा रही एक प्राइवेट बस में भीषण आग लग गई. जिसमें 20 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. मरने वाले 20 लोगों में एक बाइक सवार भी शामिल हैं मरने वालों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चलती बस से चिन्नाटेकुर के पास अचानक एक मोटसाइकिल की जोरदार टक्कर हुई जिससे मोटसाइकिल बस के नीचे जा फंसी. इस दौरान उसका फ्यूल खुल गया और आग लग गई.
राष्ट्रपति ने व्यक्त किया शोक, PM मोदी ने की मुआवजे की घोषणा
इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्ति किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है वहीं, पीएम मोदी ने भी हादसे पर एक्स के जरिए दुख व्यक्त किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायल को 50,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. 
दोनों राज्य के मुख्यमंत्रियों ने अधिकारियों को दिए निर्देश
इधर, इस घटना की जानकारी पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने गहरा दुख जाहिर किया है. घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने एसपी और जिला कलेक्टर से बात करते हुए हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज की जानकारी ली. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने लिखा है ''कुरनूल ज़िले के चिन्ना टेकुर गांव के पास हुई भीषण बस आग दुर्घटना के बारे में जानकर मुझे गहरा सदमा पहुंचा है. मेरी हार्दिक संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. सरकारी अधिकारी घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे.''
वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी इस भीषण हादसे में दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है ''हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक निजी बस की कुरनूल ज़िले में हुई भीषण दुर्घटना ने कई लोगों को स्तब्ध कर दिया है. इस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु की खबर बेहद दुखद है. मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं... मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को आंध्र प्रदेश के अधिकारियों से बात करने और राहत कार्यों में समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है. मैंने अधिकारियों को घायलों को युद्धस्तर पर बेहतर चिकित्सा सहायता और अन्य राहत कार्य प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. मैंने जोगुलम्बा गडवाल ज़िले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को तुरंत घटनास्थल पर जाकर राहत कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया है.''
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कुरनूल रेंज के DIG कोया प्रवीण ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस के भीतर जाकर पुलिस हालात का जायजा ले रही है. पूरी जांच और सभी लोगों की पहचान के बाद मृतकों और जीवित बचे लोगों की सटीक जानकारी सामने आ पाएगी. उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त शॉर्ट सर्किट की वजह से बस का दरवाजा जाम हो गया था और कुछ ही पल में बस पूरी तरह से जल गई. वहीं, जिला कलेक्टर ए. सीरी ने बताया कि ड्राइवर सहित बस में कुल 41 यात्री सवार थे. घायल हुए लोगों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर है.









