भीषण बस दुर्घटना में मारे गए 42 भारतीय, उमराह के लिए मक्का से मदीना जा रही थी बस
सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही उमरा यात्रियों की बस डीज़ल टैंकर से टकराकर आग की चपेट में आ गई, जिसमें 42 भारतीयों की दर्दनाक मौत हो गई। अधिकतर यात्री तेलंगाना के थे. भारत सरकार, दूतावास और तेलंगाना प्रशासन राहत, सहायता और जानकारी के लिए हेल्पलाइन संचालित कर रहे हैं.

NAXATRA NEWS
सउदी अरब से एक बड़े हादसे की खबर आई है. मक्का से मदीना की ओर जा रही बस डीजल से भरे एक टैंकर से जा भिड़ी. जिससे इतनी भयानक आग की लपटे उठी कि बस में सवार यात्रियों की झुलसकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में 42 भारतीय सवार थे. बस सवार सभी यात्री मदीना उमराह के लिए रवाना हुए थे. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार घटना के वक्त सभी यात्री सो रहे थे, जिससे बचने का उन्हें एक भी मौका नहीं मिल सका. मृतकों में कम से कम 11 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं, लेकिन अधिकारियों ने अभी पूरी संख्या की पुष्टि नहीं की है.
वहीं भारत सरकार ने रियाद स्थित दूतावास और जेद्दा वाणिज्य दूतावास के माध्यम से सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है. जानकारी के अनुसार बस के अधिकांश यात्री तेलंगाना के रहने वाले थे. भारत सरकार द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है- 8002440003 (टॉल फ्री), तो वहीं स्थिति पर नजर रखने के लिए तेलंगाना सचिवालय में एक नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) बनाया गया है. इसके नंबर हैं- +91 7997959754, +91 9912919545.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी बस दुर्घटना पर दुख जताया है. दुर्घटना में भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों के मारे जाने की खबर आने के बाद तेलंगाना सरकार ने कहा कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में है.
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब बस में आग लगी तो उसमें 42 हज यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि वह रियाद में भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख (डीसीएम) अबू मैथेन जॉर्ज के संपर्क में हैं, जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि वे दुर्घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.









