लालू के छोटे लाल आज मना रहे अपना 36वां जन्मदिन, राहुल गांधी, अखिलेश और बड़े भाई तेज ने दी शुभकामनाएं
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है तेजस्वी यादव आज रविवार (9 नवंबर 2025) को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, बड़े भाई तेजप्रताप यादव, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित कई राजनीतिक नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

Tejashwi Yadav Birthday: लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे, बिहार चुनाव में महागठबंधन के सीएम प्रत्याशी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है तेजस्वी यादव आज रविवार (9 नवंबर 2025) को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बड़े भाई तेजप्रताप यादव, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री सह लोकसभा सांसद अखिलेश यादव सहित कई राजनीतिक नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की और शुभकामनाएं दी है. आपको बता दें, तेजस्वी यादव आज 36 साल के हो गए है उन्होंने रात में अपने परिवार के साथ केट काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था.
बाइक रैली की पुरानी तस्वीर शेयर कर राहुल ने दी
अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे तेजस्वी यादव को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए जन्मदिन की और शुभकामनाएं दी है राहुल ने 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान निकाली गई बाइक रैली की एक पुरानी तस्वीर सोशल साइट एक्स पर साझा किया है और तेजस्वी को जन्मदिन की दी है. उन्होंने लिखा है ''जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं तेजस्वी यादव जी आप खुशहाल रहें, तंदुरुस्त रहें. हार की जनता को परिवर्तन, रोज़गार, समानता और प्रगति हम ज़रूर दिलाएंगे.''
अखिलेश यादव ने भी दी जन्मदिन की
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सासंद अखिलेश यादव ने भी तेजस्वी यादव को जन्मदिन की दी है उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा- ''बिहार के जनप्रिय ‘नौकरी-नायक’ युवा नेता श्री तेजस्वी यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक और बिहार के आगामी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की अनंत शुभकामनाएं !''
लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जन्मदिन की और शुभकामनाएं दी है लेकिन उसने एक चौंकाने वाला बयान भी दिया है. उन्होंने कहा है ''मेरे ऊपर खतरा है, मेरी हत्या भी लोग करवा देंगे.'' उन्होंने आगे अपने छोटे भाई को जन्मदिन की देते हुए कहा ''तेजस्वी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरा आशीर्वाद हमेशा उसके साथ है, वह आगे बढ़े.''









