कार्यपालक पदाधिकारी को लोगों ने सौंपा ज्ञापन, 32 वार्डों में तत्काल बुनियादी सुविधाओं की मांग
रामगढ़ के 32 वार्डों में बुनियादी सुविधाओं की समस्याओं को लेकर आजसू पार्टी नगर परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा.

NAXATRA NEWS : रामगढ़ के 32 वार्डों में बुनियादी सुविधाओं की समस्याओं को लेकर आजसू पार्टी नगर परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा.
RAMGARH : रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर आजसू पार्टी नगर परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में वार्डों में जलापूर्ति, सर्दी राहत और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में 32 वार्डों की प्रमुख समस्याओं का समाधान तत्काल करने की मांग की गई है.
इस दौरान राजेश कुमार महतो ने कहा कि कई वार्डों में हैंडपंप और जलमीनार खराब हो चुके हैं, जिनकी मरम्मत जरूरी है. साथ ही सभी 32 वार्डों में नए चापाकल लगाए जाएं. ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए अलाव की व्यवस्था और गरीब परिवारों को कंबल वितरण किया जाए. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बकाया किस्तों का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित हो. साथ ही मॉड्यूलर टॉयलेटों की जर्जर स्थिति सुधारा जाए. और दरवाजे,पानी,पैन और सफाई की व्यवस्था की जाए. पदाधिकारी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
बता दें कि इस दौरान नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष हरेश राय, महासचिव छोटू पटेल,केंद्रीय सदस्य पंकज वर्णवाल, जिला सह प्रभारी युवा मोर्चा मनोज कुमार महतो, अमित कुमार दास, युवा नेता राजू महतो,अजय आस्था,दयानंद प्रसाद, सत्यम कुमार परमानंद पटेल मौजूद रहे.









