सांसद बी.डी. राम ने किया मंडल डैम परियोजना का स्थल निरीक्षण, दिसंबर तक कार्य पूरा कराने का दिया निर्देश
मंडल डैम परियोजना को धरातल पर उतारने को लेकर सरकार गंभीर है. सोमवार को पलामू लोकसभा क्षेत्र के सांसद बी.डी. राम मंडल डैम परियोजना स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने परियोजना से जुड़े निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को वर्ष के अंत तक कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया

JHARKHAND (LATEHAR): बरवाडीह़ पलामू प्रमंडल की बहुप्रतीक्षित उत्तरी कोयल जलाशय (मंडल डैम) परियोजना को शीघ्र धरातल पर उतारने को लेकर सरकार गंभीर नजर आ रही है. सोमवार को पलामू लोकसभा क्षेत्र के सांसद बी.डी. राम मंडल डैम परियोजना स्थल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ वाप्कोस कंपनी के महाप्रबंधक संजय शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. सांसद ने वहां परियोजना से जुड़े निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को वर्ष के अंत तक कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने पर विशेष जोर दिया. 
फाटकों को स्थापित करने का कार्य जल्द होगा शुरू
निरीक्षण के दौरान सांसद ने परियोजना की प्रगति की जानकारी ली तथा उन स्थलों का जायजा लिया, जहां कुल 12 फाटक (गेट) लगाए जाने हैं. उन्होंने बताया कि सभी गेट परियोजना स्थल तक पहुंच चुके हैं और शीघ्र ही उन्हें स्थापित करने का कार्य शुरू किया जाएगा. सांसद बी.डी. राम ने यह भी कहा कि बरवाडीह से मंडल डैम तक जाने वाली लगभग 22 किलोमीटर लंबी जर्जर सड़क का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा. इसके लिए निविदा प्रकाशित की जा चुकी है और निविदा निस्तारण के बाद शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान सांसद ने भरोसा जताया कि निर्धारित समय-सीमा में परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्र के लोगों को सिंचाई, पेयजल आपूर्ति तथा विकास के नए अवसर प्राप्त होंगे.
गढ़वा व लातेहार के लगभग 750 परिवारों को किया जाएगा पुनर्वासित
गौरतलब है कि इस परियोजना के लिए गढ़वा और लातेहार जिले के सात गांवों खैरा, भजना, सनैया, कुटकू, खुरा, चेमो और मेराल के लगभग 750 परिवारों को पुनर्वासित करने का निर्णय लिया गया है. डैम का काम पूरा होने से बिहार एवं झारखंड के बड़े इलाके को सिंचित किया जा सकेगा.
रिपोर्ट : मनीष









