मोतिहारी में फर्जी वोटिंग का मामला: बुर्का पहनकर वोट डालने आईं महिलाएं, 8 हिरासत में
मोतिहारी के ढाका विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदान की कोशिश के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बुर्का पहनकर दूसरे के नाम पर वोट डालने आई तीन महिलाओं सहित 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामला पचपकड़ी थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 352 और 356 से जुड़ा है.

BIHAR ELECTION 2025
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में विधानसभा चुनाव के दौरान फर्जी वोट डालने के आरोप में पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 8 लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, यह घटना ढाका विधानसभा क्षेत्र के पचपकड़ी थाना क्षेत्र स्थित बूथ संख्या 352 और 356 की है.
बताया जा रहा है कि कुछ महिलाएं बुर्का पहनकर मतदान केंद्र पर पहुंचीं और दूसरे के नाम पर वोट डालने की कोशिश कर रही थीं. मतदान कर्मियों को शक होने पर जांच की गई, तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. इस दौरान 3 महिलाएं और 5 पुरुष सहयोगी को मौके पर ही पुलिस ने पकड़ लिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि क्या यह कोई सुनियोजित साजिश थी या किसी स्थानीय स्तर पर की गई गड़बड़ी.
घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मतदान प्रक्रिया को सामान्य करने के निर्देश दिए. फिलहाल, मतदान केंद्र पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो.









