कटिहार में वैवाहिक विवाद ने लिया भयावह रूप, पत्नी पर घर में आग लगाने और पति को जलाने का आरोप
कटिहार के अरगरा चौक में वैवाहिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जहां पत्नी कल्याणी देवी पर घर में आग लगाकर पति पंकज पोद्दार को जलाने की कोशिश का आरोप है. पड़ोसियों ने दरवाज़ा तोड़कर पंकज को बचाया. गंभीर रूप से झुलसे पंकज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि कल्याणी पुलिस हिरासत में है.

NAXATRA NEWS
कटिहार, बिहार: नगर थाना क्षेत्र के अरगरा चौक मोफरगंज में मंगलवार को वैवाहिक विवाद ने दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया. आरोप है कि पत्नी कल्याणी देवी ने पति से चल रहे घरेलू कलह के बीच घर में आग लगा दी, जबकि उसी समय उसका पति पंकज पोद्दार अंदर मौजूद था. अचानक उठती तेज लपटें और धुआँ देखकर पड़ोसी दहशत में बाहर निकल आए. जब दरवाज़ा तोड़ा गया, तो भीतर सरकारी स्कूल शिक्षक पंकज पोद्दार गंभीर रूप से झुलसे हुए मिले और घर का अधिकांश सामान आग की लपटों में तबाह हो चुका था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पति–पत्नी के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. चार दिन पहले भी कल्याणी द्वारा सड़क पर पति की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया था, जिसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची थी. हालांकि किसी को अंदाज़ा नहीं था कि तनाव इस तरह की घटना में बदल जाएगा.
गंभीर रूप से झुलसे पंकज को पड़ोसियों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है. वहीं, आग फैलते ही खुद को बचाने के लिए कल्याणी द्वारा अपने ऊपर पानी डालने का दावा भी पड़ोसियों ने किया है. फिलहाल पुलिस ने कल्याणी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
घटना के बाद पूरा मोहल्ला सदमे में है. लोगों का कहना है कि घरेलू तनाव का इतना चरम रूप लेना बेहद भयावह और चौंकाने वाला है. पुलिस आगज़नी और हत्या के प्रयास की कोणों से मामले की जांच आगे बढ़ा रही है.









