बार डांसर्स को देख बेकाबू हुए गुरुजी, संग-संग लगाने लगे ठुमके, वीडियो वायरल हुआ तो...
गांव के किसी कार्यक्रम में सरकारी स्कूल के शिक्षक का बार डांसर्स के साथ ठुमके लगाना सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. लोग इसे देख सवाल उठा रहे हैं, ऐसे शिक्षकों द्वारा बच्चों को क्या सीख दी जाएगी, जो स्वयं रंगीन मिजाज में ठुमके लगा रहे हैं!!

BIHAR: पूर्वी चंपारण जिले का शिक्षा विभाग अपने कारनामे को लेकर लगातार सुर्खियों में चल रहा है. चाहे शिक्षा विभाग में बेंच-डेक्स का घोटाला हो या बार डांसर के साथ डांस करने का मामला. कारनामों को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है. फिर एक बार जिले के शिक्षा विभाग के एक रंगीन मिजाज गुरु जी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल बना हुआ है.
वायरल वीडियो में गुरुजी बार डांसर्स के साथ जमकर ठुमका लगाते और पैसा उड़ाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो के बाद जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. मास्टर साहब के रंगीन मिजाज की चर्चा इलाके भर में हो रही है. हालांकि वायरल वीडियो की नक्षत्र न्यूज पुष्टि नहीं करता है.
दरअसल पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत कनछेदवा गांव के एक कार्यक्रम के दौरान बार बालों का डांस चल रहा था. बार बालों को डांस करता देख सरकारी स्कूल के एक रंगीन मिजाज गुरुजी को रहा नहीं गया और वह भी महफिल में कूद पड़े, और बार बालों के साथ ठुमके लगाना शुरू कर दिया. इस दौरान आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे अधेड़ उम्र के रंगीन मिजाजी गुरुजी बार बालों के साथ कैसे डांस कर रहे हैं और गंदे-गंदे इशारे भी कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रहे लाल उजले रंग के स्वेटर पहने यह कनछेदवा गांव के ही सरकारी स्कुल के शिक्षक बताये जा रहें है. जो बार डांसर्स के साथ जबरदस्त डांस कर रहे हैं, इनका डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोगों का यह भी कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद अब देखना है कि शिक्षक विभाग रंगीन मिजाज गुरुजी पर क्या कार्रवाई करती है.









