भारतीय रेलवे बोर्ड ने निकाली बंपर वैकेंसी, इस दिन से शुरू हो जाएगा आवेदन, जानें पूरा डिटेल
उम्मीदवारों के शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इसके लिए उन्हें भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से अंग्रेजी/हिंदी टाइपिंग के साथ स्नातक डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.

Naxatra News Hindi
Ranchi:रेलवे में अपनी करियर बनाने के लिए इच्छुक युवाओं के लिए रेलवे विभाग की ओर से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने बंपर वैकेंसी निकाली है. इसे लेकर बोर्ड की तरफ अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें इच्छुक उम्मीदवार भारतीय रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारियां ले सकते हैं.
आपको बता दें, रेलवे भर्ती बोर्ड ने कुल कुल 8,850 रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली है जिसमें ग्रेजुएट सभी इच्छुक युवा-युवतियां आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए 21 अक्तूबर से 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं जिन रिक्त पदों पर भर्ती होनी है उसमें स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर क्लर्क, टाइपिस्ट और अकाउंट असिस्टेंट जैसे कई पदें शामिल हैं. अगर आप इससे संबंधित अधिक जानकारी पाना चाहते है तो इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइटrrbcdg.gov.inपर जाना होगा.
जानें फीस और आयु सीमा
आवेदन भरते समय इच्छुक उम्मीदवारों में सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 500 रुपए, एससी/एसटी/ईबीसी/महिला/ट्रांसजेंडर को 250 रुपए जमा करने होंगे. वहीं रिफंड राशि (सीबीटी के लिए उपस्थित होने पर) सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 400 रुपए, एससी/एसटी/ईबीसी/महिला/ट्रांसजेंडर को 250 रुपए मिलेंगे. उम्मीदवार को परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग/ई-चालान के माध्यम से ऑफलाइन करना होगा. इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु सीमा 01.01.2026 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-2019 पुलवामा अटैक में शहीद जवान विजय सोरेंग के बेटे का हरियाणा अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने दी
शैक्षणिक योग्यता, कई चरणों में होगी परीक्षा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इसके लिए उन्हें भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से अंग्रेजी/हिंदी टाइपिंग के साथ स्नातक डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. बता दें, भर्ती से पहले 3 चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसमें सीबीटी 1 परीक्षा (कंप्यूटर आधारित टेस्ट), सीबीटी 2 परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल है.
जानें कितना होगा वेतन
आरआरबी एनटीपीसी मालगाड़ी प्रबंधक में प्रति माह 29,200 रुपए वेतन होंगे, आरआरबी एनटीपीसी स्टेशन मास्टर में प्रतिमाह 35,400 वेतन, आरआरबी एनटीपीसी मुख्य कमांडेंट सह टिकट पर्यवेक्षक 2025 में प्रतिमाह 35,400, आरआरबी एनटीपीसी जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट प्रति माह 29,200 और आरआरबी एनटीपीसी सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट 2025 में प्रति माह 29,200 रुपए वेतन का भुगतान किया जाएगा.
इन कागजातों की होगी आवश्यकता
वहीं उम्मीदवारों को फॉर्म अप्लाई करते समय कई डॉक्यूमेंट्स की आवश्यता पड़ेगी. जिसमें शैक्षिक प्रमाण पत्र, 10वीं/12वीं या स्नातक डिग्री, मार्कशीट और प्रमाणपत्र, आधार कार्ड / पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड या कोई अन्य वैध पहचान पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, 10वीं/12वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र, जाति/आरक्षण प्रमाण पत्र, एससी/एसटी/ओबीसी प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर, पासपोर्ट आकार का फोटो और स्कैन किए गए हस्ताक्षर शामिल हैं.









