सीएम ने IIIT रांची की पीएचडी छात्रा सविता कच्छप से की मुलाकात, प्रदान की 2 लाख की प्रोत्साहन राशि
सोशल मीडिया में मामला सामने आने पर सीएम ने पीएचडी की छात्रा सविता कच्छप की सहायता के लिए आवश्यक निर्देश दिए. IIIT में मुलाकात कर 2 लाख की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की है. सविता ने अपने अथक परिश्रम से अपनी पढ़ाई गरीबी के दिन झेलने के बाद भी जारी रखी और अब पीएचडी कर रही हैं.

JHARKHAND (RANCHI): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पीएचडी की छात्रा सविता कच्छप से मुलाकात की. सविता आदिवासी समुदाय की छात्रा हैं, जिन्हें आदिवासी समाज से सबसे कम उम्र में पीएचडी करने का गौरव भी प्राप्त है. गरीबी के कारण हो रहे पढ़ाई में नुकसान को जब मीडिया द्वारा उठाया गया, तो सीएम ने मामला संज्ञान में लिया.
सीएम ने आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सविता कच्छप से हुई मुलाकात के दौरान सीएम ने 2 लाख की सहायता राशि भी प्रदान की. बता दें कि वर्तमान में सविता IIIT रांची से पीएचडी कर रही हैं. सविता अपनी बड़ी मां के घर (मधुकम) में रह रही हैं.
मुख्यमंत्री को उन्होंने अवगत कराया कि वे आदिवासी समुदाय में सबसे कम उम्र (24 वर्ष) की अभ्यर्थी हैं जिनका ट्रिपल आईटी, रांची में पीएचडी हेतु इलेक्ट्रिक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स में चयन हुआ है. वे टेक्निकल फील्ड में पहली ट्राइबल रिसर्च स्कॉलर भी हैं तथा IIIT से अंतर्राष्ट्रीय नॉवेल्टी रिसर्च वर्क प्रेजेंट कर चुकी हैं.
मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सविता कच्छप की हौसला अफजाई करते हुए उनसे कहा कि वे आगे अपनी पढ़ाई और शोध कार्य जारी रखें, राज्य सरकार हरसंभव उन्हें मदद करेगी. मौके पर सविता कच्छप के परिजन एवं अन्य उपस्थित रहे.









