2019 पुलवामा अटैक में शहीद जवान विजय सोरेंग के बेटे का हरियाणा अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने दी बधाई
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में साल 2019 में हुए आतंकी हमले में झारखंड के शहीद जवान विजय सोरेंग के बेटे राहुल सोरेंग ने कमाल कर दिखाया है. राहुल का चयन हरियाणा अंडर 19 क्रिकेट टीम में हो गया है इसपर खुशी व्यक्त करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने राहुल को बधाई दी है.

Naxatra News Hindi
Ranchi: 2019 पुलवामा में आतंकियों के हमले में शहीद झारखंड के शहीद जवान विजय सोरेंग के बेटे ने कमाल कर दिखाया है. शहीद जवान के बेटे राहुल सोरेंग ने झारखंड का नाम रोशन किया है दरअसल, राहुल का हरियाणा अंडर 19 क्रिकेट टीम में सलेक्शन हो गया है.
वीरेंद्र सहवाग ने राहुल को दी
पुलवामा अटैक में शहीद जवान विजय सोरेंग के बेटे राहुल सोरेंग का हरियाणा की अंडर 19 टीम में चयन होने पर वीरेंद्र सहवाग ने राहुल को दी है उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है 'राहुल सोरेंग को अंडर-19 हरियाणा टीम में चुने जाने पर . पुलवामा में उनके वीर पिता के शहीद होने के बाद से, राहुल का साथ देना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है और मुझे उनके इस सफर पर बेहद गर्व है.'
बता दें पिता के वीरगति प्राप्त करने के बाद राहुल साल 2019 से सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. इससे पहले राहुल ने पिछले साल अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में हरियाणा का प्रनिधित्व किया था. राहुल हरियाणा की अंडर 14 टीम के लिए भी खेल चुके हैं. आपको बता दें, राहुल झारखंड के गुमला जिले का रहने वाला है.
वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर क्या कहा ?
वीरेंद्र सहवाग ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में राहुल सोरेंग को लेकर लिखा था, 'मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि पुलवामा शहीद विजय सोरेंग जी के बेटे राहुल सोरेंग, जो 2019 में सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में शामिल हुए थे और पिछले 5 सालों से हमारे साथ रह रहे हैं, उनका चयन विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए हरियाणा अंडर-16 टीम में हुआ है. इससे ज्यादा खुशी कुछ और नहीं दे सकती. हमारे महान सैनिकों को धन्यवाद.'
14 फरवरी 2019 को हुआ था बड़ा आतंकी हमला
बता दें, 14 फरवरी 2019 (गुरुवार) को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस दिन आतंकवादियों ने अपनी कायराना हरकत से भारतीय सेना के जवानों पर हमला किया था जिसमें झारखंड के लाल विजय सोरेन सहित कुल 44 जवानों ने शहादत की वीरगति प्राप्त की थी. इस दिन पूरे देश ने अपने देश के वीर जवानों को खोने के गम में आंसू बहाया था.
आतंकियों द्वारा जब इस घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त करीब 2547 जवान 78 वाहनों के काफिले में सड़क पर जा रहे थे. तभी अचानक जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार से उनकी बस में जोरदार टक्कर मारी. जिससे जबरदस्त धमका हुआ. यह इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए और लगभग 10 KM तक धमाके की आवाज सुनाई पड़ी थी.









