बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, BCB निकाल रही BCCI से बातचीत कर हल निकालने की तरकीबें
बांग्लादेश के न्यूट्रल ग्राउंड में मैच कराने के अनुरोध को नकारते हुए बीसीसीआई द्वारा अल्टीमेटम दिए जाने के बाद भी भारत न आने के जिद में अड़े रहने के कारण बांग्लादेश टीम को T20 WC 2026 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अब कोई और टीम बांग्लादेश को रिप्लेस करेगी.

SPORTS DESK: बांग्लादेश ने गुरुवार को कहा कि उसकी क्रिकेट टीम आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगी, क्योंकि वहां "वास्तविक सुरक्षा जोखिम" हैं. बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड ने भारत में बांग्लादेश के खिलाड़ियों और प्रशंसकों की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंताओं को खारिज कर दिया था और टीम के मैचों को भारत से बाहर स्थानांतरित करने की उनकी मांग को भी नकार दिया था. अब BCCI द्वारा बांग्लादेश को किसी और टीम के साथ रिप्लेस कर दिए जाने की बात अंतिम निर्णय के रूप में सामने आ रही है.
बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा, "हम श्रीलंका में खेलने की अपनी योजना के साथ आईसीसी के पास वापस जाएंगे. उन्होंने हमें 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, लेकिन एक वैश्विक संस्था ऐसा नहीं कर सकती. अगर बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किया जाता है, तो आईसीसी 2 करोड़ दर्शकों को खो देगा. यह उनका नुकसान होगा..." बीसीबी ने गुरुवार को बोर्ड के अधिकारियों, खिलाड़ियों और अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार के बीच हुई बैठक के बाद आईसीसी की समय सीमा पर प्रतिक्रिया दी. 7 फरवरी से 8 मार्च तक होने वाले विश्व कप में बांग्लादेश की जगह कोई दूसरी टीम शामिल हो सकती है.
ICC द्वारा बांग्लादेश को यह बताए जाने के एक दिन बाद कि अगर वे भारत में खेलने से इनकार करते रहे तो आने वाले T20 वर्ल्ड कप में उनकी जगह किसी और टीम को ले लिया जाएगा, बांग्लादेश अपनी बात पर कायम है कि उनके मैच श्रीलंका में कराए जाएं.
बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नज़रु ने गुरुवार को कहा, "मैं आपको साफ-साफ बता दूं. सुरक्षा कारणों से भारत में न खेलने का यह सरकार का फैसला है." BCB ने कहा कि वह इस मुद्दे पर ICC से बातचीत जारी रखेगा.
नजरुल ने कहा, "सुरक्षा का खतरा कोई थ्योरी नहीं है. यह एक असली घटना है," उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाए जाने का ज़िक्र करते हुए कहा. "BCCI ने कट्टरपंथी ग्रुप्स के दबाव के आगे घुटने टेक दिए, और उसे अपने टूर्नामेंट से बाहर निकाल दिया.
"ICC टूर्नामेंट भारत में हो रहा है, जहां BCCI हमारे एक खिलाड़ी को सुरक्षा नहीं दे सकती. यह उनकी सुरक्षा एजेंसियों की जिम्मेदारी होगी. हम कैसे मान लें कि वे हमारे क्रिकेटर्स, फैन्स और पत्रकारों को सुरक्षा दे पाएंगे?"
हालांकि, BCB और नजरु़ल ने कहा कि बांग्लादेश को अब भी उम्मीद है कि ICC इंसाफ करेगा. दुनिया में ऐसे कई उदाहरण हैं जहां सुरक्षा कारणों से मैच दूसरी जगह खेले जाते हैं और "हमने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है", उन्होंने कहा.
इस्लाम ने दोहराया कि ICC उसी तरह का इंतज़ाम कर सकता था जैसा BCCI और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच है, जहां दोनों टीमें एक-दूसरे के देशों में नहीं जातीं और सिर्फ न्यूट्रल जगहों पर ही खेलती हैं. ICC ने उस सुझाव को खारिज कर दिया.
BCB के औपचारिक रूप से अपना फैसला बताने के बाद ही ICC रिप्लेसमेंट टीम का नाम तय करने की प्रक्रिया शुरू करेगा. जानकारी के अनुसार BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बीच का रास्ता निकालने की उम्मीद में ICC को लगातार फोन कर रहे हैं. ICC के स्ट्रक्चर के अनुसार, BCB को टूर्नामेंट से मैच फीस और प्राइज मनी के अलावा पार्टिसिपेशन फीस में भी लगभग 500,000 डॉलर का नुकसान होगा.









