झारखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया JPSC 2025 एग्जाम कैलेंडर, यहां देखें पूरी डिटेल्स
झारखंड लोक सेवा आयोग ने JPSC 2025 का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसमें संयुक्त सिविल सेवा-2025 की प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक की तिथि बताई गई है.

JPSC 2025 calendar released: लंबे समय से JPSC और जेट जैसे परीक्षाओं का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने कुल 28 प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू की संभावित तिथियां घोषित कर दी है. जिसमें सबसे प्रमुख प्रीलिम्स 8 मार्च को निर्धारित की गई है. आयोग द्वारा परीक्षा का कैलेंडर जारी किए जाने से उन अभ्यर्थियों के लिए बड़ी ही राहत वाली खबर है जो काफी लंबे समय से परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं वे अपना रोड मैप फटाफट बना सकते है और परीक्षा की तिथि को देखते हुए वे तैयारी के लिए शेड्यूल टाइट कर सकते हैं साथ ही कैलेंडर के मुताबिक आप अपनी स्ट्रेटजी को एक नया रूप दे सकते हैं.
आपको बता दें, राज्य में ऐसे लाखों अभ्यर्थी हैं जो पिछले काफी समय से झारखंड सिविल सर्विस सहित कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए हैं. जिनमें से कई अभ्यर्थी कई सालों से तैयारी कर रहे हैं उनका सिर्फ एक ही सपना है कि जल्दी से जल्दी नोटिफिकेशन और प्रीलिम्स की डेट घोषित की जाए. क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि झारखंड में प्रीलिम्स एक्जाम होने में 2 साल तो कभी-कभी 3 सालों का अंतराल देखा जाता है. लेकिन इस वर्ष यह परीक्षा समय पर आयोजित की जा रही हैं.
बता दें, प्रमुख परीक्षा जेपीएससी यानी झारखंड सर्विस कमिशन 2025 का प्रारंभिक परीक्षा 8 मार्च को निर्धारित किया गया है. इस एग्जाम के नतीजे अप्रैल में जारी किए जा सकते हैं. और इसकी मुख्य परीक्षा 2 से 4 मई तक संभावित है. जबकि मई के अंतिम हफ्ते में इसके परिणाम भी घोषित किए जा सकते है. इसके उपरांत 16 से 19 जून तक साक्षात्कार (इंटरव्यू) आयोजित होगा.
सभी एग्जाम अगर समय पर आयोजित किए जाते है और परिणाम भी घोषित होते हैं तो जून महीने तक यह परीक्षा पूरी हो जाएगी. आयोग ने इन परीक्षा के लिए अभी विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया है. हालांकि मंगलवार (6 जनवरी 2026) को आयोग ने जून महीने तक आयोजित होने वाली सभी अलग-अलग प्रतियोगिता परीक्षाओं और इंटरव्यू की संभावित तिथियां घोषित कर दी है. आपको बता दें, यह केवल संभावित तारीखें हैं. आयोग की तरफ से जब विज्ञापन जारी किया जाएगा तो उसमें परीक्षा की तिथियों में थोड़ा ऊंच-नीच हो सकता है.
आपको बता दें,आयोग द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) 29 मार्च को आयोजित हो सकती है इसके तहत 2 पत्रों की परीक्षा होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाएंगे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए बुधवार (7 जनवरी 2026) से साक्षात्कार (इंटरव्यू) शुरू हो जाएगा. सीडीपीओ भर्ती के लिए 2023 में विज्ञापन जारी हुआ था नियुक्ति का पिछले करीब तीन साल से अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे इसका इंटरव्यू आगामी 9 जनवरी 2026 तक चलेगा.
नीचें देखे संभावित परीक्षा कैलेंडर
इसके अलावे छठी सीमित उपसमाहर्ता लिखित परीक्षा 10 और 11 जनवरी को आयोजित होगी. संयुक्त सिविल सर्विस (बैकलॉग) परीक्षा-2023 की अंतिम परीक्षा 24 जून 2026 को होगी. अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की और इंटरव्यू की संभावित तिथि नीचे देखें.












