पागल कुत्ते ने 2 दर्जन से अधिक लोगों को काटा ! सदर अस्पताल में चल रहा सभी का इलाज
सदर थाना इलाके के कई गांवों में आवारा पागल कुत्ता लोगों को काटता जा रहा है. अबतक दो दर्जन से अधिक लोगों को अपना निशाना बनाया है. सभी एक-एक कर सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. कुछ लोगो को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया है.

Jharkhand (Latehar): जिले के सदर थाना क्षेत्र के कई गांवों में एक आवारा पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया है. कई गांवों में घूम-घूमकर अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों को वह अपना निशाना बना चुका है. कुत्ता के काटने के बाद लोग एक-एक कर हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं.
आपको बता दें, थाना क्षेत्र के हुंडरू, मोंगर और घुटुआ सहित आसपास के कई गांवों में यह आवारा पागल कुत्ता घूम रहा है और लोगों को काटता जा रहा है. कुत्ते के आतंक से डरे-सहमें लोग अब अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए है. लोगों ने बताया कि कुत्ता के सामने कोई भी आ रहा, उसे वह अपना निशाना बना रहा है. 
एक ग्रामीण के चेहरे पर हमला कर उसके होठों को कुत्ते ने काट दिया है. मंगलवार यानी 6 जनवरी 2026 को दो दर्जन से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया है जिसमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं. शाम करीब 5 बजे से कुत्ता का शिकार बने लोग सदर अस्पताल पहुंचे लगे जो अब भी जारी है.सभी घायलों का हस्पिटल के चिकित्सक अभिषेक अंकुर द्वारा इलाज किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि, आवारा पागल वह कुत्ता अब रेलवे लाइन पार कर रिचुघुटा की ओर चला गया है. हुंडरू गांव के निवासी रंजीत उरांव ने बताया कि वह कुत्ता गांव-गांव घूमकर लोगों को घायल कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह पूरी घटना मंगलवार शाम करीब पांच बजे की है. आगे बताया कि पागल कुत्ता के भय से लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए हैं.
अस्पताल में एंटी रेबिज का इंजेक्शन हैं उपलब्ध- डॉक्टर
मीडिया से बात करते हुए डॉग बाइट मरीजों का इलाज करने वाले डा अभिषेक अंकुर ने बताया कि सदर अस्पताल में पर्याप्त संख्या मे एंटी रेबिज का इंजेक्शन उपलब्ध है. मंगलवार शाम करीब 5 बजे से ही लोग हॉस्पिटल आ रहे हैं.डॉ अंकुर ने बताया कि कई लोगों को गंभीर रूप से घायल होने के कारण रांची रिम्स भेजा गया है.
रिपोर्ट- मनीष









