चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती का विनष्टीकरण, लगभग 50 एकड़ में लगी फसल नष्ट
अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध चौपारण पुलिस की कार्रवाई में लगभग 50 एकड़ की भूमि में लगे अफीम को नष्ट कर दिया गया है. साथ ही मौके से प्राप्त अन्य वस्तुओं को भी नष्ट किया जा चुका है.

JHARKHAND (CHAUPARAN): चौपारण थाना पुलिस द्वारा गुरुवार को प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम मुरानिया एवं दुरागाढा में वन विभाग एवं चौपारण पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान लगभग 50 एकड़ में अवैध रूप से लगी अफीम की खेती को चिन्हित करते हुए मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया.

इस दौरान मौके पर बरामद वस्तुओं को भी नष्ट कर दिया गया, जिसमें 10 सेक्शन पाइप और 4 डिलीवरी पाइप शामिल हैं.
चौपारण पुलिस द्वारा चलाए गए इस कार्रवाई में बरही एसडीपीओ अजित कुमार बिमल, बरही अंचल पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर, चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, एसआई सुबिंदर राम, एसआई दिव्य प्रकाश, एएसआई बादल महतो, बनपाल कुलदीप महतो आदि अधिकारी और सशत्र बल शामिल थे.
पुलिस द्वारा बताए अनुसार अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों के नाम-पता का सत्यापन किया जा रहा है. वहीं दोषियों की पहचान के उपरान्त उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कहा गया कि अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.









