गिरिडीह के सरिया में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने क्लिनिक में किया हंगामा
महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर रांची-दुमका रोड जाम कर दिया. वहीं मामले की जानकारी के बाद मौके पर सरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Giridih: गिरिडीह में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है. बता दें, यह पूरा मामला जिले के सरिया थाना इलाके स्थित पोली क्लिनिक का है जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
इलाज के दौरान महिला की मौत से गुस्साएं परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव को रखकर रांची-दुमका रोड जाम कर दिया. वहीं मामले की जानकारी के बाद मौके पर सरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने क्लिनिक के डॉक्टर से भी मामले की जानकारी ली.
बता दें, मृतक महिला सरिया थाना के चौबे गांव की रहने वाली है. परिजनों ने महिला की मौत पर मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटना के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराने के प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह महिला को लेकर परिजन पोली क्लिनिक के डॉक्टर अशोक मोदी के पास पहुंचे. जहां उन्होंने इलाज कराया. आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज के दौरान OPD में दवा दी जिससे महिला की मौत हो गई.
इधर, मृतक के परिजनों के आरोप को गलत बताते हुए डॉक्टर अशोक मोदी ने कहा कि मृतक महिला पहली बार 25 दिसंबर को आई थी उस वक्त जांच में मलेरिया का दवाई दिया गया था तो वह ठीक होकर घर चली गई थी. लेकिन गुरुवार सुबह जब परिजन दुबारा उसे लेकर आए तो फिर से दवा दिया गया. लेकिन उसकी अचानक मौत का कारण इलाज कैसे हो सकता है क्योंकि मरीज के आते ही उसका इलाज शुरू हुआ था.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू / देबाशीश/ संतोष तर्वे









