धनबाद में ट्रक के ओवरटेक से अनियंत्रित होकर डिवाडर से जा टकराई CISF जवानों की स्कॉर्पियो
धनबाद में सीआईएसएफ जवानों की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. जिससे दो जवान घायल हो गए है. दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा कर पलट गई.

Jharkhand (Dhanbad): एक कहावत है 'जाखे राखे साईराम... मार सके न कोई' इसका नजारा धनबाद जिले में लोगों को देखने को मिला. दरअसल, जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो डिवाडर से टकराकर पलट गई. बता दें, यह पूरा मामला तोपचांची स्थित साहोबहियार पेट्रोल पंप के पास का है जहां अचानक स्कॉर्पियो डिवाडर से जा टकराई और पलट गई. 
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त स्कॉर्पियो में CISF के 2 जवान सवार थे. दोनों जवान इस घटना में घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों को भर्ती कराया गया है. हालांकि इस हादसे से दोनों जवानों को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है. दोनों इस भीषण हादसे में बाल-बाल बच गए. 
वहीं घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, CISF के जवान हजारीबाग से आसनसोल के लिए जा रहे थे तभी पीछे सड़क पर आ रही एक ट्रक ने अचानक ओवरटेक लिया. जिससे स्कॉर्पियो ने अपना संतुलन खो दिया और सामने डिवाइडर से जा टकराई.घटना की जानकारी तोपचांची पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रिपोर्ट- राजू प्रसाद









